Aapni Boli

कोरोना बीमारी में सावधानी बहुत जरूरी

खम्मा घणी सा हुक्म,भारत में इण दिनों में कोरोना बीमारी रा मामला बहुत तेजी सूं बढ रिया है एड़े में ज्यादा संभलने रेवण री जरूरत है। हुक्म कोरोना बिमारी ने हल्के में मत लेवों। भले ही दुनिया मे 6% से कम लोगो की मृत्यु दर हुई हो पर ये सब जवान लोगो की असामयिक मौत का कारण बन री है।

सही में हुक्म यों कहर कोरोना वायरस री रूकण रो नाम ही नहीं ले रियो है इण बिमारी रे बचण वास्ते दुनिया भर रा वैज्ञानिक, डॉक्टर्स इनी वेक्सीन बनावण री पूरी कोशिश कर रिया है।

विश्व स्वास्थ्य सगंठन सहित कई हेल्थ आर्गनाइजेशन लोगो ने सेप्टी टिप्स और गाइड लाइन रो पालन करण री सलाह दे रिया है। एड़ा समय में ज्यादा सावधानी री जरुरत है सोशल डिस्टेसिंग रे साथे-साथे मास्क पहनणो भी जरूरी है। बिना मास्क बाहर नहीं जाणो।

हुक्म कोरोना वायरस महामारी रा लक्षण हर व्यक्ति में अलग अलग नजर आ रिया है, किन्हेहिं तो हल्का लक्षण तो कुछ गंभीर हालत सामने आ रिया है कई एड़ा मामला भी सामने आया है जिणमें कोई लक्षण भी नही होवण रे बावजूद वे कोरोना वायरस सूं संक्रमित मिल रिया है। एडे में अपने परिवार री सुरक्षा रो पुरो ध्यान राखण री जरुरत है। कुछ उपाय जो घर में आसानी सूं ही कर सका।

वे हर व्यक्ति ने करण री हर जरुरत है हल्दी री आयुर्वेदिक चाय जो सुर्ख खांसी ने भी आराम देवे। गर्म पानी, जो गले में इंफेक्शन ने खत्म करे। विटामिन सी री गोलियां जो इम्युनिटी पॉवर मजबुत करे हुक्म आपाने कोई भ्रम में नही पड़नो, हर जरुरी एहतियात बरतण री जरुरत है। साथ ही संक्रमण री बढती दर ने थामण में हर प्रयत्न करणो है, ताकि देश में संकट जो आयो है निजात मिल जावें।

स्वाति ‘सरु’ जैसलमेरिया


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button