News

‘धन्यवाद सुपरस्टार-2020’ के बाद हुआ ‘माँ तुझे प्रणाम’

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा लॉकडाऊन अवधि में संयुक्त रूप से ऑनलाइन आयोजन जनजाति के अन्तर्गत किये। इसके अन्तर्गत धन्यवाद सुपरस्टार- 2020 से कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया गया, तो ‘मां तुझे प्रणाम’ के अन्तर्गत ‘मदर्स डे’ पर स्नेह की प्रतिमूर्ति माँ को नमन किया गया।

इसमें कोरोना योद्धाओं कोरोना महामारी की आपदा की घड़ी में सरकार, पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर, नर्स, सरकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन, संस्था एवं कोरोना योद्धाओं इत्यादि द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी अपने जीवन को जोखिम में डालकर प्राणी मात्र की रक्षा एवं जीवन के लिए निरंतर सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न दानदाताओं द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं स्वयंसेवी संगठनों इत्यादि को सहयोग दिया जा रहा है। ऐसे देश भक्तों को समाज द्वारा धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देकर इनका मनोबल और हौसला बढ़ाने के लिये ‘धन्यवाद सुपरस्टार-2020’ तथा ‘मदर्स डे’ पर ‘माँ तूझे सलाम’ का कार्यक्रम का राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी व राजकुमार काल्या तथा राष्ट्रीय महामंत्री संजय बांगड़ व आशीष जाखोटिया के नेतृत्व में आयोजन किया गया।

कोरोना योद्धाओं के लिये गाये गीत:

‘धन्यवाद सुपरस्टार-2020’ का आयोजन दोनों संगठन प्रमुख मंजू कोठारी व राष्ट्रीय प्रभारी पर्व एवं सांस्कृतिक समिति- महिला संगठन पुष्पा सोम सांस्कृतिक मंत्री एवं प्रभारी-युवा संगठन राजेश मंत्री के संयोजन में किया गया। इसमें सम्बंधित Facebook पेज Join कर लिंग पर देशभक्ति से ओतप्रोत या इन महानुभावों को धन्यवाद देते हुए या प्रकृति की इस आपदा की परिस्थिति पर या कोरोना पर इत्यादि सम्बंधित विषयों में से किसी एक या एक से अधिक विषयों को को समाविष्ट करते हुए अपने स्वयं द्वारा बनाए गए बोल को किसी भी हिंदी गाने के ट्रैक पर गाना गाते हुए का अधिकतम 3 मिनट का वीडियो अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर 5 मई 2020 तक भिजवाना था। इसमें 5000 से अधिक समाजजनों द्वारा वीडियो पोस्ट की गई। चयनित प्रतिभाओं की घोषणा महेश नवमी 31 मई 2020 को की जाऐगी।

चयनित प्रतिभाओं को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा गठित ट्रस्ट ‘श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रथम 11 हजार, द्वितीय 7100, तृतीय पुरस्कार 5100, चतुर्थ पुरस्कार-2100 तथा पंचम से दशम पुरस्कार-1100 रूपये प्रत्येक प्रदान किया जाऐगा। फेसबुक पर सबसे अधिक लाईक प्राप्त करने वाले गाने के प्रतिभागी को विशेष परस्कार-5100 रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

4 हजार से अधिक ने किया मां को प्रणाम:

‘मदर्स डे’ पर आयोजित इस कार्यक्रम ‘मां तुझे प्रणाम’ का संयोजन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री (पश्चिमांचल) एवं प्रभारी सुरेंद्र रांदड ने किया। इसमें 4000 से अधिक समाज जनों द्वारा इसमें सहभागिता की गई। इसके अन्तर्गत सम्बंधित फेसबुक पेज को Join कर अधिकतम 25 शब्दों में ‘मां के प्रति अपनी मन की बात’ अपने नाम, पता व शहर के नाम के साथ लिखकर 10 मई रात्रि 12:00 बजे तक पोस्ट करनी थी। 17 मई तक अधिकतम ‘like’ प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों (प्रथम तीन) को प्रोत्साहन हेतु युवा संगठन के ट्रस्ट ‘श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा क्रमशः प्रथम 5100, द्वितीय 3100 व तृतीय 2100 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही बेस्ट तीन कोटेशन को भी अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button