Personality of the month

BYITC की डायरेक्टर – डॉ रश्मि मंत्री

अबेकस, इंग्लिश तथा साइबर सिक्योरिटी सीखने तथा सिखाने दोनों के क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में पुष्कर की बेटी डॉ. रश्मि मंत्री एक ऐसा प्रतिष्ठित नाम बन गई हैं, जो कई महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं। उन्होंने एक छोटे से पौधे के रूप में प्रारम्भ कर अपने व्यवसाय को किस तरह शिखर की ऊँचाई दी आईये जानें।

डॉ. रश्मि मंत्री पुष्कर जैसे छोटे से कस्बे में पली बढ़ी और आज शिक्षा के क्षेत्र में अबेकस, इंग्लिश एवं साइबर सिक्योरिटी सिखाने का ऑनलाइन ऐप बना कर पूरी दुनिया में बच्चों को घर बैठे कोचिंग और महिलाओं को रोज़गार प्रदान कर रही हैं। इससे भारत की महिलाये घर बैठे भारत एवं विदेशो के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रही हैं।

आगे उनका भारत में 1000 नए ऑनलाइन और ऑफलाइन सेंटर खोलने का प्लान है। डॉ. रश्मि मंत्री सिर्फ एक Mompreneur या शिक्षिका ही नहीं हैं; बल्कि वह लाखो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। एक माँ के रूप में एक नया दृष्टिकोण खोजने से लेकर युवा शिक्षा के सपने को आकार देने तक डॉ. मंत्री युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर काम करती रही हैं।


ऐसे हुई BYITC की शुरूआत

शिक्षा के क्षेत्र में जूनून के साथ डॉ रश्मि ने अपने बेटे ध्रुव को अबेकस मैथ्स सिखाकर एक मैथेमैटिशन में बदल दिया। ITV, UK द्वारा ध्रुव को LITTLE BIG SHOTS शो में HUMAN CALCULATOR का खिताब दिया गया। इस ख़िताब के बाद पूरे स्कॉटलैंड से पेरेंट्स डॉ रश्मि के पास अपने बच्चों को पढ़ाने के अनुरोध के साथ संपर्क करने लगे।

इसके बाद डॉ रश्मि ने BYITC_SUPERMATHS बनाने का फैसला किया। डॉ रश्मि और ध्रुव को शीर्ष स्तर की शिक्षा के लिए एक 11 स्तरीय पाठ्यक्रम विकसित करने में 2 साल लग गए, लेकिन वह सफल रहे और इससे उन्हें एक छोटा शिक्षण संस्थान होने और एक वैश्विक ब्रांड बनने के बीच की खाई को पाटने में मदद मिली।


ऐसे छुआ सफलता का आकाश

UNIVERSITY OF WEST OF SCOTLAND से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री और PhD के साथ डॉ. रश्मि ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का फैसला किया। लगातार विचार-मंथन, दृढ़ता और जुनून के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने कई पुरस्कार और अवार्ड्स प्राप्त किये।

UNIVERSITY OF WEST OF SCOTLAND में उच्चतम अंकों के साथ MSc उत्तीर्ण करने के लिए गोल्ड मेडल तथा डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए UNIVERSITY OF WEST OF SCOTLAND से असाधारण छात्रवृत्ति (डबल फेलाशिप) प्राप्त की।

उन्हें First Port UK से स्टार्ट-अप फंडिंग के रूप में £2500 तथा फाउंडेशन स्कॉटलैंड से बच्चों की परियोजना के लिए अनुदान £2500 प्राप्त हुआ। LOANI UK द्वारा स्पेशल रिकग्निशन अवार्ड – LOANI (Ladies OF All Nations International) भी प्राप्त हुआ।


सेवा ने दिलाया सम्मान

डॉ रश्मि स्कॉटिश इंडियन कल्चरल एंड फेस्टिवल कमेटी (एसआईसीएफसी) द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सम्मानित न्यायाधीश भी रहीं। पुष्कर इंटरनेशनल म्यूजिक स्कूल में मुख्य अतिथि, सोफिया कॉलेज अजमेर राजस्थान में एक सेमिनार के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया गया था।

बीबीसी रेडियो शो, न्यूज़18, STV शो, द स्कॉटिश मेल, द संडे हेराल्ड, आईटीवी शो, बिजनेस वर्ल्ड एजुकेशन और सहित कई प्लेटफार्मों पर मीडिया में उपस्थिति दर्ज कराई है। उनके लेख टाइम्स ऑफ इंडिया, द पायनियर, SPOTIFY, योर स्टोरी मीडिया, दी स्टेट्समैन, दी ट्रिब्यून इत्यादि बड़े मीडिया हाउस में भी प्रकाशित होते रहे हैं।

सीएसआर के अंतर्गत बच्चो की शिक्षा के उत्थान के लिए डॉ. मंत्री एक किड्स क्लब BYITC Inventors भी चलाती हैं, जो बच्चों को कला और शिक्षा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति करने में मदद करती है। वह स्थानीय कार्यक्रमों के प्रायोजन में भी सक्रिय रूप से भाग लेती हैं और नियमित रूप से सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सक्रिय रूप से योगदान देती हैं।

सम्पर्क: www.byitc.org


Related Articles

Back to top button