Personality of the month

“मुस्कुराती” प्रखर-वक्ता – डॉ श्रद्धा गट्टानी

मन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है। इसका ही उदाहरण हैं उदयपुर निवासी डॉ श्रद्धा गट्टानी, जिन्होंने न सिर्फ पुरूषों के वर्चस्व वाले होटल व्यवसाय में भी शिखर की ऊँचाई को छुआ बल्कि समाजसेवी के रूप में 3 हजार से अधिक ऐसे वरिष्ठों की मुस्कुराहट का सबब भी बनीं, जिन्हें अपनों ने भी अकेला छोड़ दिया था। उनकी पहचान प्रथम हॉस्पिटेलिटी बिजनेस वूमन के रूप में भी है। अपने चिरपरिचित मुस्कुराहट भरी शैली के साथ डॉ श्रद्धा गट्टानी श्री माहेश्वरी टाईम्स के यूट्यूब चेनल पर प्रति शनिवार को स्तम्भ ‘‘बात हम सबकी’’ के माध्यम से मार्गदर्शन दे रही है।

उदयपुर में जब किसी के सामने श्रद्धा गट्टानी का जिक्र होता है, तो सहज ही उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के सामने हर कोई नत मस्तक हुए बिना नहीं रहता। आखिर इसे उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति न कहें तो क्या कहें कि उन्होंने वर्ष 1993 में शादी के एक वर्ष पश्चात लगभग 19 वर्ष की अवस्था में ही न सिर्फ पुरूषों के वर्चस्व वाले होटल व्यवसाय में कदम रखा बल्कि उसे सफलतापूर्वक शिखर की ऊँचाई भी दी।

उदयपुर के सुभाष नगर क्षेत्र में 16 कमरे से शुरू किये आरियंटल पैलेस होटल को अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति से वर्ष 1998 में ही 50 कमरों के होटल तक बढ़ा ही दिया। इतना ही नहीं समाजसेवा के क्षेत्र में स्थापित उनका मुस्कान क्लब भी ३ हजार से अधिक वरिष्ठों की मुस्कान का सबब बन चुका है।


विवाह पश्चात भी चली उच्च शिक्षा

पढ़ाई और गायन की प्रतिभा से अपने स्कूली समय में हमेशा अव्वल रहने वाली डॉ. गट्टानी का जन्म अजमेर में डॉ. विनोद सोमानी व विद्या सोमानी के यहां हुआ और अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं से पूरी करने के बाद 18 वर्ष की उम्र में उदयपुर के नीरज गट्टानी से आपकी शादी हो गई।

विवाह के बाद आपने अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए मीरा गर्ल्स कॉलेज से कला में बीए तक की शिक्षा पूरी की और लगातार शिक्षा से जुड़े रहते हुए बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स किया। उस वक्त मन में एक सपना संजोया था कि घर की चार दीवारी में ही ना रहते हुए बिजनेस वूमन के रूप में अपनी पहचान बनानी है।

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए शादी के बाद श्रीमती गट्टानी ने होटल व्यवसाय करने की मंशा जाहिर की। इस दौरान स्वयं में व्यापारिक क्षमताओं के विकास के लिए डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट के साथ मार्केटिंग में 1 साल का कोर्स करते हुए वर्ष 1999 में एमबीए भी पूर्ण किया। इसके पश्चात मार्केटिंग मैनेजमेंट में पीएच.डी. भी पूर्ण किया।


मुस्कान का सबब ‘‘मुस्कान क्लब’’

अपने से बड़ों को विशेष सम्मान और आदर भाव देने वाली डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व कार्य करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑरियंटल पैलेस रिपोर्ट में ही मुस्कान क्लब की स्थापना नवंबर 2002 में की। क्लब गठन के पहले ही दिन 500 वरिष्ठजन इस क्लब से जुड़े।

वर्तमान में यहाँ 3 हजार से अधिक वरिष्ठ सदस्य हैं। यह देश का एकमात्र ऐसा वरिष्ठ क्लब है, जिसके द्वारा विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ ही विदेश भ्रमण का भी वरिष्ठ सदस्यों के लिये आयोजन किया जाता है। स्थिति यह है कि यहाँ के वरिष्ठ विभिन्न देशों के ऐसे कई स्थानों का भ्रमण कर चुके हैं, जिनका वे सपना देखते थे। इसमें डांसिंग, मिमिक्री, खेल, योगा-ध्यान सहित कई गतिविधियाँ डॉ. श्रद्धा गट्टानी के मार्गदर्शन में आयोजित होती हैं।


परिवार की जिम्मेदारी का भी सफल निर्वहन

एक सफल बिजनेस वुमन व समाजसेवी के रूप में पहचान रखने वाली डॉ. गट्टानी अपने घर की चारदीवारी के लिये एक सफल गृहणी भी हैं। वे अपने पति सौम्या इनर्जी प्रा. लि. के डायरेक्टर नीरज गट्टानी को कंधे से कंधा मिलाकर यथा संभव सहयोग देती हैं। उनके परिवार में पुत्री श्रेया तथा पुत्र शौर्य शामिल हैं।

पुत्री श्रेया का विवाह बैंंगलौर के एक ख्यात बिजनेजमेन विकास भूतड़ा से हुआ है। पुत्र शौर्य वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर लौट आये हैं तथा स्वयं का स्टार्टअप प्रारम्भ किया है। शौर्य वर्तमान में SIP Tea Coffee Premix, मिनरल वाटर का उत्पादन कर रहे हैं। अपने पुत्र-पुत्री को वे उनके कैरियर के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी उचित मार्गदर्शन देने में पीछे नहीं रहतीं।


सेवा ने दिलाया सम्मान

डॉ. गट्टानी मुस्कान सीनियर सिटीजन ग्रुप की डायरेक्टर, उदयपुर होटल एसोसिएशन की एक्जिक्युटिव, पीएचडी चेम्बर ऑफ राजस्थान की सदस्य, अनुपम महिला क्लब सचिव, रोटरी महिला क्लब की असिस्टेंट गवर्नर, माहेश्वरी महिला क्लब की एक्जिक्युटिव असिस्टेंट, मातुश्री महिला क्लब की डायरेक्टर, माहेश्वरी महिला गौरव तथा माहेश्वरी सेवा सदन की एक्जिक्युटिव मेम्बर, पीटी स्टूडियो की संस्थापक तथा अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन की एक्जिक्युटिव सदस्या भी हैं।

अपनी सेवाओं के लिये डॉ. गट्टानी आऊटस्टेन्डिंग अवार्ड, भामाशाह अवार्ड, लाईफ फुलफिलिंग अवार्ड, मोस्ट हार्डवर्किंग वुमन अवार्ड सहित सुपर वुमन ऑफ उदयपुर, बेस्ट बिजनेस वुमन, बेस्ट सोश्यल वर्कर ऑफ उदयपुर तथा रोटरी क्लब एक्सीलेंस अवार्ड आदि से सम्मानित हो चुकी हैं।

इनके अतिरिक्त वे उनके जीवन काल में बेस्ट ऑल राउण्डर स्टूडेंट, बेस्ट स्टूडेंट कोकिला, उदयपुर आयकॉन, टाईम्स ऑफ इंडिया द्वारा वुमन एक्सीलेंस, हिन्दुस्तान टाईम्स द्वारा वुमन इन्टरप्रेन्योर, रोटरी द्वारा आऊटस्टेन्डिंग असिस्टेंट गवर्नर जैसे सम्मान के साथ माहेश्वरी महिला गौरव अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं।


Related Articles

Back to top button