Personality of the month

इंटीरियर से ही वास्तु समाधान करती- अनुपमा बिहानी

वास्तव में वास्तु का अर्थ मात्र विभिन्न उपायों से दोषों का समाधान ही नहीं है। वास्तव में तो इसका सही समाधान ही है, भवन की आंतरिक व्यवस्था को ऐसा बदल देना जिससे वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाऐं। कुछ ऐसी ही सोच के साथ वास्तु के अनुरूप इंटीरियर डिजाईन कर रही हैं, दिल्ली निवासी अनुपमा बिहानी ।

सिविल लाइन्स दिल्ली में अपनी इंटीरियर डिजाईनिंग फर्म ‘‘मीराबेल’’ का संचालन करने वाली अनुपमा बिहानी क्लाइंट्स के बीच विश्वास का एक विशिष्ट नाम बन गई हैं। इसका कारण है, इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ उनका वास्तु का वह ज्ञान जो बनाता है, उन्हें अन्य इंटीरियर डिजाइनर्स से कुछ अलग।

आमतौर पर वास्तुविदों से परामर्श लेने वालों के यहां भरे पड़े वास्तु समाधान आगंतुकों के प्रश्नों का केंद्र होते हैं, लेकिन अनुपमा की विशेषता इसमें यही है कि ये सम्पूर्ण इंटीरियर को ही अपने वास्तु ज्ञान के साथ ऐसे डिजाईन करती हैं कि अलग से किसी रिमेडीज (समाधान) की जरूरत ही नहीं होती।


इंटीरियर से वास्तु का सफर

अर्थशास्त्र से स्नातक अनुपमा का हमेशा से ही रचनात्मक कला तथा आध्यात्म की ओर रूझान रहा है। कला के प्रति इसी रुझान ने उनके कदम इंटीरियर डिजाइनिंग की ओर बढ़ा दिये।

फिर इसकी शिक्षा प्राप्त करते-करते उन्होंने पाया कि विभिन्न वस्तुओं के स्थानों के परिवर्तन से वहाँ रहने वालों के मूड में भी परिवर्तन होता है।

बस उन्होंने वस्तुओं की आकृति, रंग व डिजाईन में परिवर्तन करने का प्रयोग करते-करते वास्तु का गहन अध्ययन प्रारम्भ कर दिया।


वास्तु सलाह का केंद्र भी है, मीराबेल

गहन वास्तु शास्त्र के अध्ययन के पश्चात अनुपमा ने फ्रीलांस फर्म के रूप में वर्ष 2005 में ‘‘मीराबेल’’ की स्थापना की। इस इंटीरियर डिजाईनिंग फर्म की संकल्पना ही उन्होंने प्रत्येक व हर रिक्त स्थान आवश्यकता तथा उपयोगिता के अनुरूप सुंदर ढंग से डिजाइन करना रही।

उनका मानना है कि कोई भी व्यक्ति सुविधाजनक इंटीरियर से प्रसन्न रहता है, न कि मात्र सुंदर इंटीरियर से। इस फर्म को उन्होंने कार्यस्थल के साथ वास्तु शास्त्र के अनुरूप फर्नीचर डिजाईन स्टूडियो के रूप में विकसित किया।


ऊर्जा संतुलन है वास्तु

अनुपमा के अनुसार वास्तव में वास्तु हमारे आसपास की छुपी ऊर्जा को पहचानने व उन्हें संतुलित करने का भारतीय आर्किटेक्ट विज्ञान है। ऊर्जा का संतुलन वास्तव में हमारे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकता है।

यह स्वास्थ्य, संपन्नता व सम्पदा तथा खुशी सभी पर प्रभाव डालता है। अनुपमा की फर्म मकान, ऑफिस, फैक्ट्री तथा कमर्शियल काम्पलेक्स सभी को वास्तु परामर्श प्रदान कर उनके वास्तु दोषों का समाधान कर रही है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button