News

युवा संगठन ने की ‘सुपरस्टार्स’ की तलाश

अ.भा. माहेश्वरी युवा संगठन ने किया ‘एवनप्लास्ट कौन बनेगा सुपर स्टार’ का आयोजन

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में कर्नाटक गोवा प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व एवं माहेश्वरी युवा संघ बैंगलुरु के आतिथ्य में तीन दिवसीय अंतरराष्टीय सांस्कृतिक महाकुंभ ‘एवनप्लास्ट कौन बनेगा सुपरस्टार’ का आयोजन 9 से 11 अगस्त तक बेंगलुरु में संपन्न हुआ। इंटरनेशनल माहेश्वरी यूथ फेस्टिवल ‘एवनप्लास्ट कौन बनेगा सुपरस्टार’ की भव्यता अपने आप में इतिहास बन गयी। समाजस्तरीय प्रतिभा को ऐसा भव्य मंच मिला जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था। पहली बार इसमें समाज के दिव्यांगों को भी विशेष मंच प्रदान किया गया।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने इस कार्यक्रम से समाज के टैलेंट हंट में नया अध्याय एवं इतिहास बना दिया है। सांस्कृतिक महाकुंभ ‘एवनप्लास्ट कौन बनेगा सुपरस्टार’ में 25 प्रदेश एवं नेपाल से प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने हुनर से धमाल मचाया। समाज के प्रतियोगी ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया और निर्णायक मंडल ने भी माना की ऐसी प्रतिभाओं के मध्य निर्णय करना बहुत मुश्किल कार्य है। कौन बनेगा सुपरस्टार महाआयोजन में नेपाल एवं देशभर से 1000 से अधिक प्रतिभागियों एवं युवा साथियों ने शिरकत की। सभी आयोजन बैंगलुरु के मेन्फो कान्वेशन सेंटर में आयोजित हुए। सिगिंग के प्रथम एवं दूसरे चरण का आयोजन रिकॉर्डिंग स्टूडियो में किया गया था।

प्रतिभाओं का प्रोत्साहन रहा लक्ष्य:

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया कि युवा संगठन का उद्देश्य है कि समाज की इन प्रतिभाओं को आगे प्रमोट कर बढ़ाना एवं इसके लिए इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को युवा संगठन द्वारा गठित ट्रस्ट ‘श्री बसंतीलाल मनोरमादेवी काल्या अभा माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा हम संसाधन उपलब्ध करवाकर हमारे समाज के इन सुपरस्टार को प्रमोट करेंगे और आगे बढ़ाएंगे। समाज में टैलेंट की कमी नहीं सिर्फ आवश्यकता है उनके हुनर को आगे बढ़ाने की जो कार्य अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन करेगा और ‘हर स्टार को बनाया जाएगा सुपरस्टार’। राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी ने बताया कि समाज के बच्चे और युवा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और बैंगलुरु में आयोजित इस कार्यक्रम में यह साबित कर दिया। श्री करनानी ने बताया कि देशभर के सभी युवाओं के सहयोग से एवं बैंगलुरु टीम की मेहनत से यह आयोजन अपने उच्च स्तर पर पहुंच पाया।

भव्य रूप से हुआ उद्घाटन:

तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन 9 अगस्त को हुआ। इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद भीलवाड़ा सुभाष बहेड़िया, राजसमंद राजस्थान से विधायक किरण माहेश्वरी एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बजाज परिवार एवनप्लास्ट के सुनील बजाज उपस्थित थे। अतिथि के रूप में अशोक बंग उपाध्यक्ष (द.) महासभा, गौरीशंकर सारडा, बसंतकुमार सारडा, महासभा के कार्यसमिति सदस्य नंदकिशोर मालू, महिला संगठन की संयुक्त मंत्री प्रकाश मूंदड़ा, देवकीनंदन डागा, माहेश्वरी युवा संघ, बैंगलुरु के संस्थापक अध्यक्ष नंदकिशोर राठी उपस्थित रहे। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी, कर्नाटक गोवा प्रांतीय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रादेशिक अध्यक्ष आनंद कासट, प्रादेशिक मंत्री सचिन राठी, प्रादेशिक सांस्कृतिक मंत्री रविकांत राठी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नवीन तापड़िया, स्वागताध्यक्ष निर्मलकुमार तापड़िया, स्वागत मंत्री अरविंद लोया, संयोजक नवलकिशोर मालू, सह-संयोजक अमित माहेश्वरी, अध्यक्ष अनिल सारडा, सचिव अंकित लोहिया उपस्थित रहे।

प्रोत्साहन के लिए कई गणमान्यजन:

युवा संगठन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल भूतड़ा, राष्ट्रीय अर्थमंत्री विवेक मोहता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक चांडक, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी, राष्ट्रीय खेल मंत्री अरुण बाहेती, उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) पंकज राठी, उपाध्यक्ष (उत्तरांचल) अमित सारडा, उपाध्यक्ष (मध्यांचल) भरत तोतला, उपाध्यक्ष (पश्चिमांचल) जुगल झंवर, उपाध्यक्ष (दक्षिणांचल) राहुल बाहेती, संयुक्त मंत्री (पूर्वांचल) नीरज काकानी, संयुक्त मंत्री (उत्तरांचल) अमित माहेश्वरी, संयुक्त मंत्री (मध्यांचल) सवाई चांडक, संयुक्त मंत्री (पश्चिमांचल) अनंत समदानी, संयुक्त मंत्री (दक्षिणांचल) मधुसूदन मालू, संयुक्त मंत्री-अध्यक्षीय कार्यालय शिवकुमार कासट, संयुक्त मंत्री-महामंत्री कार्यालय पुष्पक लढ़ा, बधाई संयोजक प्रदीप लढ़ा, संपादक-युवा माहेश्वरी राम सोमानी, कर्नाटक गोवा प्रांतीय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रादेशिक कोषाध्यक्ष गोकुल काबरा, निवर्तमान प्रादेशिक अध्यक्ष आनंद राठी, संगठन मंत्री राधे तोषनीवाल, खेल मंत्री रोहित लढ़ा, प्रचार मंत्री भरत दरक, प्रचार मंत्री दिनेश ईनानी, उपाध्यक्ष भरत बजाज, उपाध्यक्ष विजय बंग, उपाध्यक्ष अनिल बूब, उपाध्यक्ष अविनाश बाहेती, उपाध्यक्ष आनंद झंवर, सह-सचिव रूपेश मालपानी, सह-सचिव धीरज काबरा, सह-सचिव कमल करवा, सह-सचिव मनोहर करवा, सह-सचिव डॉ. अमूल धूत, माहेश्वरी युवा संघ, बैंगलुरु के उपाध्यक्ष विजय बंग, सह-सचिव धीरज काबरा, कोषाध्यक्ष प्रियंका शिरीस सारडा, कार्यसमिति सदस्य प्रतीक हेड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।

परेड से हुआ शुभारंभ:

नेपाल सहित भारतवर्ष के अलग-अलग 25 प्रदेशों से आए हुए प्रतियोगियों तथा युवा साथियों की अलग-अलग प्रत्येक प्रदेश की परेड हुई जिसने मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानो संपूर्ण भारतवर्ष का नक्शा बैंगलुरु में आयोजित ‘कौन बनेगा सुपरस्टार’ कार्यक्रम में दिखाई दे रहा था। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महाकुंभ के अंतर्गत 8 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सिगिंग सुपरस्टार जूनियर एवं सीनियर, डासिंग सपुरस्टार एकल सीनियर, एकल जूनियर, ग्रुप डांस, एकल शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता म्यूजिकल सुपरस्टार और व्यक्तित्व विकास मिस्टर एवं मिस माहेश्वरी शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताओं को तीन चरणों में आयोजित किया गया। इसमें 11अगस्त को मेगा फाइनल हुआ। प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं मेगा फाइनल सभी चरणों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।

कार्यकारी मंडल व कार्यसमिति की बैठक:

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की पंचम कार्यकारी मंडल एवं द्वादश कार्यसमिति बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या की अध्यक्षता में बैंगलुरु में ‘कौन बनेगा सुपरस्टार’ के साथ हुआ। इसमें बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज ‘ब्रेन हंट’ प्रतियोगिता युवा साथी दिनेश लढ़ा की पुण्य स्मृति में अगस्त में तीन चरणों में तीन ग्रुप में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। लोहार्गल भवन के नियमित उपयोग शुरू होने की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया तथा मंदिर निर्माण के कार्य को जल्द शुरू किए जाने पर चर्चा हुई। मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमाएं, बारह ज्योर्तिलिंग, नवग्रह देवता, भगवान उमा-महेश संग 72 उमराव एवं गुरुजनों की प्रतिमाएं तथा माहेश्वरी समाज की समस्त ‘कुलदेवियों’ के स्वरूप की प्रतिमाएं प्रतिस्थापित की जाएंगी। राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा युवाओं को खेल, कला, साहित्य, सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु गठित ट्रस्ट ‘श्री बसंतीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ का अल्प समय में ही आयकर विभाग में रजिस्ट्रेशन होकर प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। बैठक में मांगलिक अवसरों पर आयोजित स्नेह भोज में व्यजंनों की अधिकतम संख्या 21 निर्धारित किए जाने की तथा समाज की घटती जनसंख्या पर युवाओं का ध्यान आकृष्ट करने के कार्य की सभी ने सराहना की। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी ने किया।

प्रथम बार दिव्यांग प्रतिभा समारोह:

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक चांडक की प्रेरणा से एवनप्लास्ट कौन बनेगा सुपरस्टार में समाज की दिव्यांग प्रतिभा को भी प्रमुख मंच दिया गया। दिव्यांग समारोह में युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रमेश मर्दा, अनिल मानधनी, संजीव चांडक, कमल भूतड़ा, पूर्व महामंत्री तरुण झंवर एवं नारायण मालपानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न प्रदेशों से विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग प्रतिभा पहुंची और उनको वहां सम्मान किया गया। यह आयोजन अपने आप में बहुत कुछ कह गया और लोगों की आंखें इन प्रतिभा को देखकर नम हो गईं। दिव्यांगों में ऐसी प्रतिभा लोगों के लिए अकल्पनीय थी। समाज में पहली बार दिव्यांग हेतु संपूर्ण मंच पहली बार रखा गया था एवं इस आयोजन को सभी ने बहुत सरहाना की।

ऐसे बनी थी कार्यक्रम की रूपरेखा:

इस सत्र के कार्यक्रम की प्लानिंग यूं तो पिछले साल से चल रही थी पर जनवरी में जैसे ही कर्नाटक प्रदेश के आयोजकत्व में बैंगलुरु युवा संघ ने मेजबानी की पेशकश की तो कार्यक्रम ने अपनी गति पकड़ ली। राष्ट्रीय संगठन से लेकर कर्नाटक प्रदेश एवं बैंगलुरू के युवा साथियों के बातचीत के दौर के पश्चात इसके स्वरूप को तय किया गया। मार्च में पूरी बैठक में राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवं उसके पश्चात बैंगलुरु ने अपनी प्रस्तुति रखी। पूरी बैठक के पश्चात प्रदेशों में प्रारंभिक तैयारियां होने लगी और जून की शुरुआत से प्रदेशस्तरीय आयोजन होने लगे। सभी प्रदेशों में स्थानीय स्तर के विजेताओं के पश्चात प्रदेशस्तरीय आयोजन हुए एवं उसके पश्चात विजेताओं को बैंगलुरु में मौका मिला। प्रदेशों के आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी एवं सभी प्रदेशों में जबर्दस्त उत्साह था। ऐसे हुनर देखने को मिले जो अकल्पनीय थे। राष्ट्रीय आयोजन के लिए ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा था। प्रदेश स्तर पर जितने के पश्चात भी यह कारवां नहीं थमा और सभी प्रतिभागियों ने अभ्यास जारी रखा और अपने आप को तराशने लगे। देशभर में हर तरफ कौन बनेगा सुपरस्टार की धूम मची हुई थी।

बैंगलुरु टीम ने की हाईटेक तैयारी:

इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहा समय के साथ कदम मिलाते हुए हाईटेक आयोजन जो अपने आप में बहुत कुछ कह गया। बैंगलुरु युवा संघ के अध्यक्ष अनिल सारड़ा के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस आयोजन को हाईटेक बना दिया। इस आयोजन के लिए विशेष रूप से मोबाईल एप तैयार किया गया था जिसमें संपूर्ण जानकारी थी औरप्रतियोगियों के साथ-साथ अतिथियों का भी रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में हर तरफ नवीन तकनीक का प्रयोग झलक रहा था। आईटी का ऐसा उपयोग सामाजिक कार्यक्रमों में बहुत कम देखने को मिलता है पर बैंगलुरू की हाईटेक टीम ने इस आयोजन को हाईटेक कर दिया।

थीम सांग की प्रेरणा व ख्यात कलाकारों से निर्णय:

इस प्रतियोगिता के लिये विशेष रूप से थीम सांग तैयार किया गया जो पूरे देश में सबकी ज़बान पर छा गया। हर तरफ ‘कौन बनेगा सुपरस्टार’ का थीम सांग गूंज रहा था और मोबाईल पर कौन बनेगा सुपरस्टार की ट्यून। थिम सांग युवा संगठन के पिछले सत्र के गायक विजेता तनय मिमानी द्वारा तैयार कर गाया गया। इस बार प्रतियोगिता मेंनिर्णायक मंडल भी अपने अपने क्षेत्र के महारथी थे। मेगा फाइनल में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार शामिल थे। मेगा फाइनल में जाने माने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अजीज कौर, अनुषा मणी, रवींद्र उपाध्याय शामिल थे। दूसरी ओर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर जयकुमार नायर एवं मेघा संंपत एवं अन्य ने निर्णायक मंडल में रहे। सभी ने सामाजिक स्तर परऐसा भव्य आयोजन की भरपूर प्रशंसा की।

समापन समारोह भी रहा भव्य:

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, मुख्य वक्ता रमेश मर्दा, सम्मानीय अतिथि मिस नेपाल वल्र्ड 2018 निकिता चांडक एवं मिसेस तेलंगााना 2019 वंदना लाहोटी थे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक बजाज परिवार एवनप्लास्ट के सुनील बजाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी भीी उपस्थित थे। संपूर्ण भारतवर्ष से आए 1000 से अधिक प्रतिभागियों व युवाओं तथा 2500 से अधिक समाजबंधुओं की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। दिव्या काल्या, अनु सोमानी, सोना करनानी एवं कविता चांडक द्वारा मिस माहेश्वरी को ताज पहनाया गया।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button