Personality of the month

जरूरतमंदों की ‘‘मददगार’’- पूनम धूत

जरूरतमंद परिवार हो या फिर ऐसे परिवार के बच्चे उनके लिये तो जीवन यापन ही अत्यंत कठिन होता है, तो फिर शिक्षा तो अत्यंत कठिन स्वप्न से कम होता ही नही है। ऐसे ही परिवारों और बच्चों की रॉबिनहुड की तरह सहयोगी बनी हुई हैं, वापी जिला वलसाड़ (गुजरात) निवासी पूनम धूत ।

गुजरात के वलसाड़ जिले के वापी कस्बे में सामाजसेवी पुष्पकुमार धूत की धर्मपत्नी पूनम धूत की पहचान एक ऐसी सहृदय समाजसेवी के रूप में हैं, जो जरूरतमंदों की हर समस्या में उनके साथ खड़ी दिखाई देती हैं। जरूरतमंदों की मदद भी वे इस तरह अपनी टीम के साथ करती हैं कि कई बार मदद प्राप्त करने वालों को भी पता नहीं चलता कि मदद करने वाले कौन हैं?

पूनम धूत

विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी श्रीमती धूत ने समाजशास्त्र विषय के साथ बी.ए. ऑनर्स तक शिक्षा मुंबई से प्राप्त की। गत 23 वर्षो से वापी में रहते हुए कई सामाजिक कार्यों से जुड़कर 2014-16 में जिला वलसाड व दमन की माहेश्वरी महिला मंडल में अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवा दे चुकी हैं। इसके साथ ही आप माहेश्वरी महिला मंडल सलाहकार समिति सदस्या भी हैं।


बच्चों व महिलाओं के प्रति समर्पित

विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर चाईल्ड वेलफेयर के अंतर्गत चाईल्ड एब्यूजमेंट विषय पर कई सेमिनार लिऐ जिसे दमन आकाशवाणी ने सोशल अवेयरनेस के अंतर्गत ब्रॉडकास्ट किया। लाईफ स्किल्ड बेस एज्यूकेशन से सरकारी स्कूल के बच्चों को जीवन के लिये जरुरी शिक्षा दी। भागीरथ प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रावण मास एवम् शिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढ़ने वाले दूध को गरीब बच्चों में बांटने की मुहिम चलाई। कुपोषण के शिकार बच्चों को पौष्टिक आहार दिलवाया।

फिलहाल फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों की जीवन शैली को ठीक करने के लिए कार्यरत हैं। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य के लिऐ चिकित्सा शिविर आयोजित करवाए। सेनेटरी पेड वितरित किये, प्रसूता स्त्रियों को पौष्टिक आहार प्रदान किया।

स्वयं सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस के सेशन भी करवाए। समाज की महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली कई भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया। कोरोना लॉकडाउन काल में निरंतर अनाज, कान्टेंमेंट जोन में राशन, गरीबों के लिये खाना, काढ़ा, मास्क, सेनिटाइजर, इम्युनिटी बुस्टर, गायों के लिये गुड़ इत्यादि वितरित किया। अनाथ आश्रम के बच्चों को भी राशन इत्यादि जरूरत की वस्तुऐं पहुंचाई।


सेवाओं ने दिलाया सम्मान

श्रीमती पूनम धूत वर्ष 2019 से मानव अधिकार मिशन की वक्ता है। अन्तर्राष्ट्रीय एनजीओ रोबिनहुड आर्मी की सक्रिय सदस्या, सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों को समर्पित संस्था ‘द होप हाऊस’ की कोर कमेटी सदस्या, वापी वुमन्स क्लब तथा सेक्च्युअल एब्यूज कमेटी ‘‘पाश’’ आदि की सदस्या के रूप में भी अपनी सेवा दे रही हैं।

उनकी सेवाओं ने उन्हें सम्मान भी दिलवाया। जरूरतमंद बच्चों के स्किल एज्युकेशन के लिये ‘‘इन्नोवेटिव अवार्ड’’, ‘दूध बचाओ बच्चों को पिलाओ’ अभियान के लिये जेसीआई लेडीज विंग द्वारा प्रोजेक्ट भागीरथ अवार्ड, तेरापंथी जैन समाज द्वारा सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड तथा रोटरी व वापी नगर निगम द्वारा कोरोना योद्धा आदि कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button