News

समन्वय का सीआरपीएफ ने किया सम्मान

देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम देने वाली संस्था समन्वय को सीआरपीएफ द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि समन्वय सरज़मीं को भारत के विभिन्न शहरों में 50 से अधिक बार मंचित कर चुका है। इस कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति कारगिल युद्ध के समय कोलकाता के नेताजी इनडारे स्टेडियम में की गई।

15 अगस्त 2009 को 10 हज़ार से ज़्यादा सैनिकों के समक्ष जोधपुर की सैन्य छावनी में इसे प्रस्तुत किया गया। 14 अगस्त 2014 को इस कार्यक्रम को राजस्थान सरकार के लिए मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया की उपस्थिति में उदयपुर में प्रस्तुत किया गया।

2016 में विजय दिवस के उपलक्ष पर कोलकाता के सुप्रसिद्ध फोर्ट विलियम में भारतीय सेना के उच्च अफसरों एवं बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं एवं अफसरों के समक्ष इसका मंचन किया गया।

हाल ही में 14 अगस्त 2019 को इस कार्यक्रम को बीकानेर में प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा इन वर्षों में समन्वय ने देश के कई प्रमुख शहरों में इसकी प्रस्तुति दी है। मित्र परिषद, पूर्वांचल नागरिक समिति, सांभर समाज , अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सभा आदि कई संस्थाओं के कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई।

हर कार्यक्रम में कुछ शहीदों के परिवारजनों का सम्मान करते हुए उनके प्रति सद्भावना व्यक्त की जाती है। हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिसमे 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, उनके परिवारों के लिए समन्वय की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।

समन्वय के इस प्रयास के लिए 31 नवंबर 2019 को सीआरपीएफ की ओर से समन्वय को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

One Comment

  1. देश के की रक्षा करने वाले जवान हमारे लिए सब से बड़े Hero है उनकी प्राण की रक्षा करना सरकार की पूरी जिम्मेदारी होती है और जवान कहीं पर भी नजर आए उनको सनमान दे यह तो हम करही सकते है यह भी एक राष्ट्र भक्ति है

Back to top button