News

श्री अवंतिका पंचांग का हुआ विमोचन

उज्जैन। ऋषिमुनि प्रकाशन द्वारा सूक्ष्म दृश्य गणितीय पद्धति से तैयार चैत्रादि ‘‘श्री अवंतिका पंचांग’’ का विमोचन कोरोना काल में रामबाण सिद्ध हुए रेमडिसिविर इंजेक्शन के निर्माता, माहेश्वरी ऑफ द ईयर सम्मान से सम्मानित, कमला ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयर पर्सन डॉ. दिगम्बर झंवर एवं उनकी माता श्रीमती राधादेवी झंवर के करकमलों से हुआ।

इस अवसर पर डॉ. झंवर, अक्षर विश्व के सम्पादक सुनील जैन, रेडियो दस्तक के निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष जयप्रकाश राठी, सचिव कैलाश डागा, नवल किशोर माहेश्वरी, ऋषिमुनि पत्र के प्रबंध सम्पादक मुनि बाहेती, श्री माहेश्वरी टाईम्स निदेशक सरिता बाहेती तथा प्रकाशक पुष्कर बाहेती सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

अतिथि स्वागत प्रकाशक श्री बाहेती ने किया। प्रकाशक श्री बाहेती ने इस अवसर पर पंचांग की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पंचांग सूक्ष्म दृश्यगणितीय पद्धति से अत्यंत सूक्ष्म गणनाओं द्वारा तैयार किया जाता है। इसमें सभी ग्रह स्थितियों आदि की गणना इसी पद्धति से की गई है।


Related Articles

Back to top button