News

सूरत जिला माहेश्वरी सभा की सराहनीय पहल

सूरत स्थित माहेश्वरी भवन द्वारा इस लॉकडाउन के समय कई ज़रूरतमंदों व मज़दूर जो रोज़ मज़दूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है उन्हें 28 मार्च से फ़ूड पैकेट तैयार करके वितरित किए जा रहें हैं। अब तक लगभग 9000 फ़ूड पैकेट उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। भवन पर रोज़ प्रशासन की और से हर दिन निरीक्षण के लिए टीम आती है।

इसी क्रम में वहां के माननीय MP श्री सी.आर. पाटिल साहेब भी पधारे एवं व्यवस्था का पूरा जायज़ा लेकर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए साधुवाद दिया। माहेश्वरी भवन समिति द्वारा किए जा रहे इस मानव सेवा के इस पुनीत कार्य पर पूरा माहेश्वरी समाज गौरव की अनुभूति कर रहा है।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times
Source
Surat Jila Maheshwari Sabha

Related Articles

Back to top button