Maheshwari Bhavan List

माहेश्वरी भवन गोवर्धन

भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का साक्षी बना श्री गोवर्धनधाम अब माहेश्वरी गौरव की सेवा पताका भी फहरा रहा है। यहाँ श्री गिर्राजधरण माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य माहेश्वरी भवन गोवर्धन का निर्माण किया गया है।

विस्तार के बाद अब यह 108 कमरों व अन्य सुविधाओं के साथ इस तीर्थ स्थल के गौरवशाली भवनों में शामिल हो गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह परिक्रमा मार्ग पर स्थित है, फिर भी इसमें निजी प्रवेश एवं वाहन पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

माहेश्वरी समाज की ख्याति सिर्फ शीर्ष उद्यमियों वाले समाज के रूप में ही नहीं है, बल्कि एक ऐसे समाज के रूप में भी है जिसने तन-मन व धन से मानवता तथा राष्ट्र की सेवा की। इसी के उदाहरण देश के कोने-कोने में मौजूद माहेश्वरी भवन भी हैं, जो न सिर्फ माहेश्वरी समाजजनों बल्कि आमजन को भी सेवा दे रहें हैं।

शायद ही ऐसा कोई तीर्थस्थल हो जहाँ घर जैसी सुविधाओं के साथ अपनी संस्कृति के अनुरूप ठहरा ना जा सके। ऐसे ही भवनों में से एक विशाल भवन बनकर समाज की गौरव पताका फहरा रहा है, श्री गिर्राजधरण माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री गोवर्धनधाम में निर्मित भव्य माहेश्वरी भवन।

इसके निर्माण की शुरुआत तो छोटे से भवन से ही हुई लेकिन समाज के दानदाताओं के सतत मिलते सहयोग से इसे सेवा का वटवृक्ष बनते देर नहीं लगी। वर्तमान में यह 108 सुसज्जित कमरों, हॉल आदि साथ वहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये आकर्षण का केंद्र बन चुका है। शीघ्र ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारम्भ होने जा रही है।

अब ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी: माहेश्वरी भवन गोवर्धन

माहेश्वरी भवन गोवर्धन शीघ्र ही यात्रियों के सुविधा हेतु कमरों की बुकिंग ऑनलाइन करने की सुविधा प्रारंभ करने जा रहे हैं। इस बुकिंग में यात्रियों के चेक आउट समय के दो विकल्प रहेंगे। प्रातः 6 बजे व दोपहर 12 बजे यात्री आगामी 2 अक्टूबर से WWW.MBGOVERDHAN.COM या Email: mbgoverdhan@gmail.com पर जाकर अपनी सुविधानुसार कमरों की बुकिंग करवा सकते हैं।

कैसा है माहेश्वरी भवन गोवर्धन:

उपलब्ध सुविधाएँ:

  • 26 डीलक्स ए.सी. कमरे (डबल-बेड)। इन कमरों में ए.सी. , गीज़र, मिनिफ्रीज, डिजिटल लॉकर,टॉवेल आदि की सुविधाएँ।
  • 26 ए.सी. कमरे (डबल बेड), गीज़र की सुविधा सहित।
  • 4 ए.सी. कमरे (3 बेड) गीज़र की सुविधा सहित।
  • 46 कूलर युक्त कमरे(डबल बेड)
  • 2 मिनी हॉल(6 बेड), एयर कूलर सहित।
  • 1 डोरमेट्री (24 बेड), एयर कूलर सहित ।
  • 1 ए.सी. डाइनिंग हॉल एवं किचन।
  • सभी कमरों में अटैच लेट-बाथ की सुविधा।
  • सत्संग हॉल 200 व्यक्तियों की बैठकर कथा सुनने की व्यवस्था(शीघ्र ही एसी युक्त होगा )।
  • 2000 स्क्वेयर फ़ीट का किचन एवं डाइनिंग हॉल निजी उपयोग के लिये, जिसमे यात्री अपने रसोइयों द्वारा भोजन बनवा सकते हैं।
  • दोनों भवनों में लिफ्ट की सुविधा
  • कारों एवं बसों की सुरक्षित पार्किंग का स्थान।
  • कारों एवं बसों की सुरक्षित पार्किंग का स्थान।
  • पावर कट के समय निरंतर विद्युत् सप्लाई के लिये 125 केवीए एवं 25 केवीए के जनरेटर।
माहेश्वरी भवन गोवर्धन

परिक्रमा मार्ग फिर भी पार्किंग:

श्री गोवर्धनधाम में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के कारण प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार परिक्रमा मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। अतः किसी भी इस क्षेत्र में स्थित होटल या धर्मशाला में वाहन की प्रवेश सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इसके बावजूद यह एक मात्र ऐसा भवन है, जहाँ यहां ठहरने वाले तीर्थ यात्री अपने वाहन पार्क कर सकतें हैं। यात्रियों की सुविधा के लिये इस भवन में सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। भवन के अध्यक्ष बजरंगलाल बाहेती ने बताया की गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों का प्रवेश स्थायी रूप से बंद करवा दिया गया है,

परन्तु हमारे भवन का पिछला द्वार सौख रोड की तरफ खुलने के कारणों से बसों, कारों आदि वाहनों का प्रवेश इस भवन में चालू है। यह सुविधा परिक्रमा मार्ग में बने अधिकतर भवनों में नहीं है।

सुविधाओं का होगा विस्तार:

आयोजित सम्मान समारोह में 24 अगस्त को जतीपुरा में श्री गिरिराज महाराज के कुण्डवारा (छप्पन भोग) का आयोजन किया गया। 25 अगस्त को सुबह सम्मान समारोह का सभी ट्रस्टियों एवं दानदाताओं ने आनंद लिया। दोपहर के भोजन के उपरान्त कासट सत्संग हॉल में नंदोत्सव मनाया गया।

ट्रस्ट के इतिहास में यह दूसरा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस उत्सव में करीब 400 माहेश्वरी बंधू उपस्थित हुये। समारोह का संचालन गोपाल झंवर ने किया। समारोह के अंत में महामंत्री विनोद कुमार बांगड़ व कोषाध्यक्ष जुगल किशोर बाहेती सभी का आभार व्यक्त किया।


Subscribe us on YouTube

Via
श्री माहेश्वरी टाइम्स
Back to top button