News

खुशी चितलांगे को ‘स्पेल बी ग्रैंड फिनाले’ में सुयश

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ली गयी ‘इंटरनेशनल स्पेल बी ग्रैंड फिनाले’ में हिंगनघाट के भवंस स्कूल की सातवीं कक्षा की है। 12 वर्षीय खुशी मनीष चितलांगे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 89000 रूपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। विदित हो कि अमेरिका, भारत, कुवैत, आबूधाबी, बहरीन, अलैन, अजमान जैसे देशों की 30 शालाओं के 30000 छात्र-छात्राएं इस चतुर्थ लेवल की स्पर्धा में चयनित हुई थी। इन सब में खुशी चितलांगे ने समय सूचकता, आत्मविश्वास तथा प्रखर बुद्धिमत्ता के बल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

स्पेल बी ग्रैंड फिनाले

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button