बाहेती कुशल मंडल पुरस्कार से सम्मानित
जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित सदस्य शपथ विधि तथा सम्मान समरोह में मालेगांव की सरिता कैलाश बाहेती को गत त्रिवार्षिक अध्यक्ष महालक्ष्मी माहेश्वरी महिला मंडल के कार्यकाल में 100 से ज़्यादा उपक्रम का सफल आयोजन के लिए ‘कुशल मंडल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र तथा ट्रॉफी भेंट की गई। जिला संगठन से यह प्राप्त पुरस्कार पहली बार श्रीमती बाहेती के अध्यक्षीय कार्यकाल में मालेगांव को मिला है।
Give us a like on Facebook