महेश बैंक देगी 20 फीसदी लाभांश
महेश बैंक भी इस वर्ष अपनी तकनीकी सेवाओं के दायरे को बढ़ाते हुए ई केवायसी प्रिपेड पैमेंट इंस्ट्रूमेंट के आधार पे आदि सेवाएं शीघ्र ही शुरू करने वाला है। उपरोक्त उदार महेश बैंक के चेयरमैन पुरषोत्तम दास मानधना ने महेश बैंक के बंजारा हिल्स स्थित नव निर्मित प्रधान कार्यालय के सभागृह में 43वीं वार्षिक साधारण सभा में शेयर होल्डर्स को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
बैंक की प्रगति के बारे में बताते हुये श्री मानधना ने कहा कि लगातार दूसरे साल भी बैंक को कर पूर्व लाभ 27.11 प्रतिशत की रिकार्ड बढोतरी के साथ 54.43 करोड़ रू हुआ। कर भुगतान के बाद लाभ विगत वर्ष के 29.49 करोड रू से 44.18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 42.52 करोड़ रू हुआ।
बैंक का सकल व्यापार विगत वर्ष के 3561.48 करोड़ रू को पार करते हुये इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक 7.52 की वृद्धि के साथ 3821.13 करोड़ रू पर जा पहुँचा। बैंक के प्रति शेयर की बुक वेल्यू विगत वर्ष के 160.78 रू से बढ़कर 177.32 रुपए हो गई। प्रति शेयर पर आय विगत वर्ष के 17.74 रू की जगह पर 24.84 रू हुई।
श्री मानधना ने कहा कि अंश धारकों की सतत् मांग को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रिकार्ड लाभ के कारण बैंक द्बारा प्रोरेटा 20 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की जा रही है। वार्षिक साधारण सभा में निदेशक मंडल के बृजगोपाल असावा, चैनसुख काबरा, कमलनारायण राठी, कृष्णचंद बंग, लक्ष्मीनारायण राठी, नंदकिशोर हेडा, ओमप्रकाश जाखोटिया, पुष्पा बूब, रामप्रकाश भंडारी, श्रीगोपाल बंग, श्रीकांत ईन्नानी, श्रीनिवास असावा, सीए किशनगोपाल मणियार, सीएस सुमन हेड़ा एवं पूर्व निदेशकगण उपस्थित थे।
Subscribe us on YouTube