News
कुष्टरोगी बंधुओं के साथ मनाई दिवाली
नव भारत प्रोफेशनल अकादमी द्वारा दिवाली का त्यौहार हर साल की तरह अत्यंत सादगीपूर्वक “कुष्टरोगी” बंधुओं के साथ मनाया गया। अकादमी के संचालक भारत झंवर, शिक्षक व विद्यार्थियों ने इसमें सहयोग दिया।
बूढ़े बुज़ुर्ग “कुष्टरोगी” बंधुओं के आशीष लेकर तथा उन्हें मिठाई देकर पर्व मनाया गया। इसके द्वारा विद्यार्थियों ने समाज के सामने सामजिक समता तथा बंधुत्व का सन्देश दिया।
Give us a like on Facebook