News
शरद गोपीदास बागड़ी का किया सम्मान
महाराष्ट्र आर्य वैश्य समाज व वासवी लेडीज क्लब द्वारा दिवाली धनतेरस के उपलक्ष्य में पेशवाई दिवाली हाट का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सामजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अनेकों अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक व समाज सेवक शरद गोपीदास बागड़ी तथा आर्य समाज संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य राजू कुन्नावार उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री बागड़ी, श्री कुन्नावार, लेडीज क्लब अध्यक्षा नेहा पिंपलवार, कल्पना राचलवार आदि के हाथों किया गया। इस अवसर पर श्री बागड़ी का शॉल-श्रीफल से विशेष सत्कार किया गया।
Subscribe us on YouTube