माहेश्वरी ऑफ द ईयर-2023
नववर्ष आगमन की पावन बेला में प्रतिवर्ष विशिष्ट सेवाओं के लिये समाज की विशिष्ट विभूतियों को ‘‘माहेश्वरी ऑफ द ईयर’’ अवार्ड से सम्मानित करना ‘‘श्री माहेश्वरी टाईम्स’’ की विशिष्ट परम्परा है। इसी श्रृंखला में वर्ष 2023 के लिये भी माहेश्वरी ऑफ द ईयर 2023 सम्मान के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। उनके चयन में आपके जैसे प्रबुद्ध पाठक निभाऐंगे अहम भूमिका।
अपनीं परम्परानुसार श्री माहेश्वरी टाईम्स समाज की उन विभूतियों को नववर्ष में माहेश्वरी ऑफ ईयर 2023 से सम्मानित करेगी, जिन्होंने किसी भी स्तर पर अपना विशिष्ट योगदान दिया है। यह सम्मान वास्तव में ऐसी विभूतियों की सेवाओं का सम्मान तो है ही, साथ ही इस अवसर पर ‘‘श्री माहेश्वरी टाईम्स’’ में प्रकाशित होने वाली उनकी सफलता की कहानी समाज की नई पीढ़ी को कुछ नया और कुछ हटकर करने की प्रेरणा भी देगी, जिस पर समाज व राष्ट्र गर्व कर सकें।
कई क्षेत्रों के लिये सम्मान
श्री माहेश्वरी टाईम्स के प्रकाशन के साथ ही अवॉर्ड ‘‘माहेश्वरी ऑफ द ईयर’’ की गरिमामयी शुरुआत भी हुई थी। लगभग 19 वर्ष की सफलता की इस यात्रा में श्री माहेश्वरी टाईम्स समाज की कई शीर्षस्थ हस्तियों को इस सम्मान से सम्मानित कर चुकी है। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष एक ही विभूति को सम्मानित किया जाता था।
इससे कई सेवा क्षेत्र की विभूतियाँ सम्मानित होने से वंचित रह जाती थीं। अतः प्रबुद्धजनों के परामर्शानुसार गत कुछ वर्ष वर्ष से इसके स्वरूप को और भी वृहद करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पृथक-पृथक रूप से माहेश्वरी ऑफ द ईयर सम्मान दिया जाने लगा है। इसी शृंखला में विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष विभूतियों की सम्मानित किया जाऐगा।
फैसला/निर्णय आपके हाथ
‘‘श्री माहेश्वरी टाईम्स’’ अपनी परम्परानुसार पाठकों से इस सम्मान के लिये प्रस्ताव आमंत्रित करती है। यदि आप समाज की किसी भी ऐसी हस्ती को जानते हैं जिन्होंने किसी भी कार्य क्षेत्र में अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित किया है तो उनके नाम का प्रस्ताव संक्षिप्त जानकारी व संपर्क नम्बर के साथ प्रेषित करें।
अपना यह प्रस्ताव आप ईमेल द्वारा भी प्रेषित कर सकते हैं। चयन समिति ऐसी विभूतियों में से माहेश्वरी ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड के लिये प्रत्याशियों का चयन करेगी। ईमेल में माहेश्वरी ऑफ द ईयर 2023 लिखना न भूलें।
EMAIL: smt4news@gmail.com, WHATSAPP: +91-91799-28991