News

IAS Deepak Karwa बने आयरन मैन

मुम्बई। आईएएस दीपक-बाबूलाल करवा (IAS Deepak Karwa) ने एस्टोनिया के तालिन्न में आयरन मैन चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा किया।

आयरनमैन ट्रायथलॉन में 2.4 मील (3.9 किमी) की तैराकी, 112 मील (180.2 किमी) की साइकिल की सवारी और 26.22 मील (42.2 किमी) की मैराथन दौड़ शामिल होती है, जो कि क्रमशः कुल 140.6 मील (226.3 किमी) होती है। इसे दुनिया में सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में से एक माना जाता है।


Related Articles

Back to top button