News
Madan Ramnath Lathi को खान्देश रत्न 2025 पुरस्कार
जलगाँव। गांधी रिसर्च फाउंडेशन के सहकारी, जिल्हा आयकॉन, पर्यावरण दूत भोकर निवासी मदन रामनाथ लाठी (Madan Ramnath Lathi)को जलगांव से आरंभ मराठी चैनल की ओर से खान्देश रत्न 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार मराठी सिने अभिनेत्री अनिता दाते केळकर के हाथो से जलगांव शहर के विधायक सुरेश भोळे, उद्योगपति रविंद्र लड्ढा व डॉ. निलेश चांडक की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उन्होंने पढ़ाई करते वक्त अपनी जिंदगी किसी के जिंदगी काम आ सके इस भावना से रक्तदान की शुरुआत और आज तक वे 90 बार रक्तदान कर चुके हैं।