Adv Narayan Lathi को एक्सीलेंस अवार्ड
जलगांव। वरिष्ठ एडव्होकेट नारायण रामदयाल लाठी (Narayan Lathi)को लोकमत वन वर्ल्ड समिट अवार्डस 2024 में लोकमत ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि एडव्होकेट श्री लाठी की जिंदगी काफी कठिनाइ से शुरुआत हुई, जो कि आज के युवा पीढ़ी के लिए बड़ी प्रेरणादायी है। वर्तमान में श्री लाठी समाजसेवा के कई क्षेत्रों में नि:स्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं। उनके द्वारा कोरोनाकाल में अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों को किट का वितरण किया गया। वे कुछ विधवा महिलाओं के लिये आर्थिक मदद व कुछ गरीब बच्चों को शिष्यवृत्ति भी प्रदान कर रहे हैं।
जिला एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जलगांव जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रह चुके हैं, साथ-साथ बालाजी मंदिर के विश्वस्त में हैं। उन्होंने लाठी कुलस्वामिनी मंदिर का निर्माण किया और उसी के अध्यक्ष हैं। उनके ऐसे कार्य को देखते हुए लोकमत ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड सुप्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों से प्रदान किया गया।