News

Bagla Mukhi Yantra Locket

Bagla Mukhi Yantra की छत्रछाया में रहने वाला व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं रह जाता है। बगलामुखी यंत्र को कोई भी व्यक्ति पहन सकता है, चाहे उसका लिंग या राशि कोई भी हो। यह शत्रुओं का स्तम्भन करता है, वित्तीय संकटों को हल करने में मदद करता है, बुरी नज़र से सुरक्षा प्रदान करता है, प्रतियोगिताओं में सफलता देता है, कानूनी लड़ाई में जीत का आशीर्वाद, विवादों को शांत करने, समृद्धि, प्रसिद्धि और सफलता का आकर्षण प्रदान करता है। इसे लाकेट के रूप में, पर्स में, घर, कार और कार्यालय में रख सकते हैं।

माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वो इन्हीं की वजह से है। यह भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप है। ये भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करने वाली देवी है। शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए पीला वस्त्र, हल्दी की गांठ व पीले फूल से इनकी उपासना की जाती है।

पेडेन्ट के एक ओर अत्याधुनिक तकनीक से बगलामुखी यंत्र उकेरा गया है तथा दूसरी ओर माँ बगलामुखी के प्राकट्य पीठ, नलखेड़ा, जिला आगर (उज्जैन के करीब) की मूर्ति को मेटल पर प्रिंट किया गया हैं। उस पर 24 कैरेट स्वर्ण की परत चढ़ायी गई हैं।

निज उपयोग के अतिरिक्त यह कम मूल्य पर उपलब्ध होने से, प्रायः धार्मिक आयोजनों, पष्टी पूर्ति, जन्म दिवस व अन्य शुभ अवसरों पर आये परिजनों व मित्रों को भेंट में देने के लिये आर्दश विकल्य हैं।

आज ही आर्डर करें


Related Articles

Back to top button