News

वैद्य आभा पनपालिया पुरस्कृत

मालेगांव। गत दिसम्बर 2023 को हरिद्वार में जागतिक स्तर पर आयोजित आयुर्वेद कुम्भ -2 में पोस्टर प्रस्तुतीकरण में ‘‘वैद्य आभा राधेश्यामजी पनपालिया’’ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वैद्य आभा ने ‘‘अर्ध्वभेदका (मायग्रेन) में पंचकर्म की भूमिका’’ विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस आयुर्वेद कुम्भ-2 में देशभर से 5000 आयुर्वेदिक सेवारत वैद्य, 2000 प्रतियोगी एवं 70 पोस्टर प्रस्तुतिकर्ता उपस्थित थे। संपूर्ण भारतवर्ष से दिग्गज आयुर्वेदाचार्यों एवं आयुर्वेद गुरुवर्यों के समक्ष वैद्य आभा को पुरस्कृत किया गया।


Related Articles

Back to top button