News

अयोध्या में 11 मार्च को सेवा सदन के भव्य भवन का शिलान्यास

पुष्कर। अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन 10 तीर्थ स्थलों के बाद रामलला की जन्म स्थली अयोध्या में भी भव्य भवन का निर्माण करने जा रहा है। ‘‘सरस्वती देवी-शिवकिशन दम्मानी भवन’’ के नाम से निर्मित होने वाले इस सेवा भवन के लिये भूमि क्रय कर ली गई है और इसका भूमिपूजन व शिलान्यास भव्य समारोह के साथ आगामी 11 मार्च को होगा।

इस आयोजन को लेकर गत 04 फरवरी को श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर की प्रबन्धकारिणी समिति की सेमी-वर्चुअल बैठक अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सोनी जयपुर, उपाध्यक्ष जयकिशन बल्दुवा ब्यावर, विजयशंकर मून्दड़ा सरवाड़, महामंत्री रमेशचन्द्र छापरवाल मकराना, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल पुंगलिया जोधपुर, कार्यालय मंत्री मधुसुदन मालू, पुष्कर कार्यकारिणी समिति के सदस्य सम्पत बिड़ला, माणक दरक मेड़तासिटी, श्री कृष्ण अवतार भंसाली, सत्यनारायण काबरा जयपुर, जगदीश लोहिया किशनगढ़ सहित विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक जैथलिया, अशोक मालानी अजमेर, ओमप्रकाश तापड़िया दिल्ली, शंकरलाल करवा जयपुर, किशन बंग किशनगढ़ आदि मुख्यालय में उपस्थित रहे एवं देशभर से काफी सदस्यगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

बैठक में विषय-सूची अनुसार सार्थक चर्चा एवं निर्णय हुए। प्रारम्भ में अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में सेवा सदन द्वारा क्रय किये गये भूखण्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं आगामी 11 मार्च, 2024 को भवन निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह रखने की जानकारी प्रदान की।


ये रहेंगे इस आयोजन के अतिथि

अध्यक्ष श्री भूतड़ा ने बताया कि भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह में राष्ट्रीय संत श्री गोविन्ददेवगिरीजी महाराज, लोकसभाध्यक्ष ओमकृष्ण बिड़ला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रमुख भामाशाह राधाकिशन दम्मानी ने पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आशीर्वाददाता के रूप में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज, रामानुज सम्प्रदाय के जगतगुरु स्वामी श्रीधराचार्यजी तथा युवाचार्य अभयदासजी महाराज, शिवमंदिर ट्रस्ट अयोध्या के स्वामी श्री सत्य प्रकाशानंदजी महाराज आदि उपस्थित रहेंगे।

स्वागताध्यक्ष बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व चेयरमेन आनंद राठी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उ.प्र. सरकार के कृषिमंत्री व प्रभारी मंत्री अयोध्या सूर्यप्रताप शाही, नगर निगम अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू तथा अ.भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा उपस्थित रहेंगे।

भामाशाह तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में महासभा के पूर्व सभापति पद्मश्री बंशीलाल राठी, पूर्व सभापति जोधराज लड्ढा, उद्योगपति लक्ष्मीनारायण सोमानी (मुंबई), मनीष मूंदड़ा (जोधपुर-न्यूजर्सी), समाजसेवी बजरंगलाल तापड़िया, लादूलाल बांगड़ (रेवाड़ी), कन्हैयालाल लोया (हैदराबाद), ओमप्रकाश मारू (सूरत), विष्णुप्रकाश पुंगलिया (जोधपुर) तथा राधेश्याम मनियार (अहमदाबाद) आदि जैसी हस्तियाँ शामिल होंगी।


ऐसी रहेगी व्यवस्था

कार्यक्रम का नेतृत्व श्री भूतड़ा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल तथा कोषाध्यक्ष मनोहरलाल पुंगलिया सहित समस्त पदाधिकारी सम्भालेंगे। समस्त व्यवस्थाओं को सम्भालने के लिये आवास, भोजन, पंजीयन, भूमिपूजन, पांडाल व मंच संचालन आदि विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो कुशलतापूर्वक व्यवस्था सम्भालेंगी।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार दशरथकुंड के पास पंचक्रोशी (पुराना परिक्रमा) मार्ग, अयोध्या में भवन निर्माण हेतु क्रय किये गये भूखंड पर 11 मार्च प्रात: 8 बजे भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन के लिये एक दिवस पूर्व 10 मार्च सायं 7 बजे से 10 बजे तक यज्ञ एवं सुंदरकांड तथा पुष्पों की होली का आयोजन होगा।

अगले दिन 11 मार्च को प्रात: 7 बजे से पंजीयन होगा। इस आयोजन में शामिल अतिथियों की आवास व्यवस्था आदित्य भवन, वैदेही भवन, अशर्फी भवन, वैदान्ती आश्रम, वेंकटेश निलयम, लाल मौर्या आदि भवनों में रखी गई है। चाय-कॉफी, अल्पाहार व भोजन व्यवस्था आयोजन स्थल पर रहेगी।


Related Articles

Back to top button