News

अयोध्या में सेवा सदन ने किया ‘भव्य भवन’ का ‘भव्य भूमि पूजन’

रामलला की जन्मभूमि श्री अयोध्याधाम में श्री अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन 80 हजार वर्गफीट में 100 करोड़ की लागत से अत्यंत भव्य भवन का निर्माण करने जा रहा है। इस भव्य भवन के निर्माण के लिये सेवा सदन ने गत 11 मार्च को अत्यंत गरिमामयी भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक इसलिये कहा जा सकता है कि यह समाज का शायद प्रथम ऐसा आयोजन था जिसमें न सिर्फ राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी पूरी केबिनेट से साथ उपस्थित हुए अपितु लोकसभा अध्यक्ष एवं उ.प्र. के कई मंत्री आदि कई जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर इसकी गरिमा बढ़ाई।

श्री अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन माहेश्वरी समाज की ऐसी गरिमामय संस्था है, जो देश के लगभग अधिकांश तीर्थस्थलों पर अपने भव्य भवनों के माध्यम से यहाँ आने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्कृष्ट आवास की सुविधा उपलब्ध करवाती है। सेवा सदन की इसी सेवा श्रृंखला में अब श्री अयोध्याधाम का नाम भी जुड़ने जा रहा है। सेवा सदन यहाँ पर भी भव्य सेवा भवन का निर्माण करने जा रहा है।

इसके अंतर्गत अयोध्याधाम में दशरथकुण्ड के निकट 80 हजार वर्गफीट में सौ करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले 300 कमरों एवं विशाल सभागारोंयुक्त सेवा सदन के निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक रूप से गत 11 मार्च को सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र की कई हस्तियों ने उपस्थित रहकर इसकी गरिमा बढ़ाई।


सेवा-सदन के इतिहास में ऐसा प्रथम अवसर था जब किसी आयोजन में पूरी सरकार समाज के मंच पर उपस्थित रही। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय संत स्वामी श्री गोविन्ददेवगिरीजी महाराज, जगद्गुरु रामानुज सम्प्रदाय अयोध्या के श्री श्रीधराचार्यजी महाराज, वेदांती आश्रम अयोध्या के अधिकारी श्री राजकुमारदासजी महाराज, तखतगढ़ मठ (राजस्थान) के युवाचार्य श्री अभयदासजी महाराज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तरप्रदेश के कृषिमंत्री सूर्यप्रताप शाही, भूमि दानदाता डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दम्मानी, कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष आनन्द राठी, राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री एवं राज्य मंत्रीगण, बड़ी संख्या में विधायकगण, भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारीगण, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, पूज्य संतगण एवं देशभर के कौने-कौने से पधारे भामाशाहों की प्रमुख उपस्थिति रही।

समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू सहित सेवा सदन के अध्यक्ष- रामकुमार भूतड़ा, महामंत्री-रमेशचन्द्र छापरवाल, पदाधिकारीगण-मनोहरलाल पुंगलिया, कैलाश सोनी, प्रहलाद राठी, अनिल कुमार बांगड़, विजयशंकर मून्दड़ा, सोहनलाल मून्दड़ा, मुरलीधर झंवर, भगवान बंग, किशनगोपाल बंग, संजयकुमार जैथलिया, भागीरथ भूतड़ा, मधुसुदन मालू एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित देशभर से आये सैकड़ों समाजबन्धु उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के आरम्भ में आचार्य श्री महेशगुरुजी नन्दे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी-देवताओं का मंडल बनाकर आह्वान किया। प्रकाण्ड पण्डितों द्वारा भूमि पूजन करवाया गया तथा स्वामी श्री गोविन्ददेवगिरीजी महाराज, ओम बिरला, मुख्यमंत्री राजस्थान शासन भजनलाल शर्मा, राधाकिशन दम्मानी, आनन्द राठी, संस्था के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा शिलान्यास किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के यजमान रामरतन भूतड़ा (सूरत) थे। कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर मूंदड़ा ने किया।

अशोक सोमानी, डॉ.एस.एन. चांडक, सुनील मूंदड़ा, कमलकिशोर चांडक, रामावतार जाजू, राजकुमार काल्या, शरद मूंदड़ा, नेमिचंद्र सोनी, कमल भूतड़ा, डॉ. रविन्द्र राठी (इंदौर) आदि गणमान्यजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सक्रिय सहयोग दिया। तत्पश्चात् शिलालेख के अनावरण के बाद मुख्य समारोह प्रारम्भ हुआ। सभी उपस्थित अतिथियों का शॉल-साफा-माला-उपरणा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष आनन्द राठी ने सभी पधारे हुए मेहमानों का शब्दों की माला से स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया।

उन्होंने अयोध्याधाम में सेवा सदन के शीघ्र निर्माण का विश्वास प्रकट किया। सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने सभी अतिथियों की उपस्थिति से भाव विभोर होते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। सेवा सदन के पूर्व महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल ने अतिथियों व दानदाताओं का औपचारिक आभार व्यक्त किया। समारोह के समापन से पूर्व सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।


इस शुभ अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला है। अयोध्या ऊर्जा देने वाली, प्रेरणा देने वाली नगरी है। आज पूरे विश्व में भारत की सांस्कृतिक चेतना का जागरण हुआ है। यह कालखंड हमारे लिये सौभाग्यशाली है। सदियों तक जिसका इंतजार करते रहे वह मंदिर आज बनकर तैयार है एवं आमजन की सेवाओं के मूल उद्देश्य से कार्यशील श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन द्वारा अयोध्याधाम में भवन जिसकी आज आधारशिला रखी जा रही है, शीघ्र ही यह भव्य भवन यात्रियों की सुविधार्थ तैयार होगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केन्द्र बनने जा रही है। 500 वर्षों तक रामलला टेंट में विराजमान रहे। 22 जनवरी को भव्य मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई। आने वाले समय में यहाँ देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की कतार लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि माहेश्वरी समाज लोगों के उत्थान का कार्य करता है। अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा के साथ टीम में हमने कार्य किया है, उनका कार्य हमने देखा है, उनके विशेष आग्रह पर हम उपस्थित हुए हैं, ऐसे अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्याधाम जैसी पावन भूमि पर सेवा सदन द्वारा जन भावना के अनुकूल विशाल भवन का निर्माण होगा जो श्रद्धालुओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय संत गोविन्ददेवगिरी जी महाराज ने कहा कि भारत केवल आध्यात्मिक देश नहीं है, इस भूमि के कण-कण में दिव्य तत्व भरा है। शताब्दियों तक भारत ने आक्रमण झेला लेकिन पुनः उठ खड़ा हुआ। राममंदिर बना पाए हैं तो इसके पीछे संतों की तपस्या है, रामभक्तों का बलिदान है। आज पूरा राजस्थान श्रीराम की पूजा करने आया है। अयोध्या जल्द ही संपूर्ण देश की सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रही है। माहेश्वरी समाज सदैव मानव-सेवार्थ कार्य करता आया है एवं इसी समाज की संस्था माहेश्वरी सेवा सदन, पुष्कर द्वारा वर्षों से मानव सेवार्थ तीर्थ स्थलों पर भवन बनवाकर सेवाएं प्रदान की जा रही है।

यह संस्था निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर हो, ऐसी मंगलकामनाएं प्रेषित करता हूँ। सेवा-सदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने कहा कि शीघ्र ही अयोध्या में सेवा सदन के निर्माण हेतु कार्य प्रारम्भ किया जाना है। इस हेतु समाज के सहयोगदाताओं द्वारा भरपूर सहयोग-आश्वासन प्राप्त हो चुके हैं एवं निर्माण हेतु अर्थ-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने वाली। श्रीरामलला की जन्मस्थली में बनने वाले सेवा सदन के निर्माण हेतु समाज के भामाशाहों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग लिखवाया जा रहा है एवं शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर भवन समाज को समर्पित किये जाने की भावनाएं प्रकट की जा रही है ताकि अयोध्याधाम में पधारने वाले श्रद्धालुगण लाभान्वित हो सकें।


अद्भूत एवं गरिमामय था कार्यक्रम
अयोध्या में सेवा सदन के भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम एतिहासिक था। इतना भव्य कार्यक्रम अध्यक्ष रामकुमार जी भूतड़ा के नेतृत्व में ही संभव था उनके प्रभाव से ही देश की हस्तियां उपस्थित थीं। विगत 2 सत्रों से रूके हुए कार्यों को श्री भूतड़ा के नेतृत्व में गति मिली है।
नेमीचंद सोनी (नासिक)


राजस्थान की पूरी केबिनेट आ गई
कार्यक्रम अत्यंत भव्य रहा। राजस्थान के मुख्यमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष तथा डी-मार्ट के प्रमुख श्री दम्मानी आदि जैसी हस्तियों ने उपस्थित होकर गरिमा बढ़ाई। माहेश्वरी समाज में यह सर्वप्रथम ऐसा भव्य आयोजन है, जिसमें राजस्थान सरकार की पूरी केबिनेट आ गई। वास्तव में यह सेवा सदन अध्यक्ष श्री रामकुमार भूतड़ा के प्रयासों का ही नतीजा है।
रामरतन भूतड़ा, सूरत


अविस्मरणीय है यह आयोजन
बहुत ही अविस्मरणीय कार्यक्रम रहा। माहेश्वरी समाज मानव समाज के लिये कार्य करता है, यह इसी का प्रमाण है। यह समाज ही नहीं सभी के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। सभी समाजजनों से मैं यही विनती करूँगा कि इस पावन कार्य में अपनी आहूति देने में पीछे न रहें।
सुनील मूंदड़ा, अजमेर


अत्यंत उच्च कोटी का था कार्यक्रम
कार्यक्रम अत्यंत उत्कृष्ट व अत्यंत उच्च कोटि का था। यह श्री रामकुमार भूतड़ा जैसी शख्सियत के बस की बात ही थी, जिन्होंने इस कार्यक्रम में पूरी राजस्थान सरकार की केबिनेट को ही आमंत्रित कर लिया। उत्तरप्रदेश के भी कई मंत्री थे। हमारे छोटे से समाज द्वारा अपना बहुत बड़ा योगदान दान के रूप में किस तरह मानवता की सेवा में दिया जाता है, यह इस भवन के निर्माण में नजर आ रहा है।
डॉ. रविन्द्र राठी, इंदौर


Related Articles

Back to top button