महिला संगठन का अभियान ‘‘नवहरितिमा’’ में पौने तीन लाख पौधारोपण
नासिक। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अपनी संकल्प सिद्धा समिति के अंतर्गत अपने मेगा प्रोजेक्ट ‘नवहरीतिमा’- स्वच्छ हवा – हरित – समृद्ध धरा में गत 29 जुलाई 2023 को एक ही दिन में पूरे भारतवर्ष तथा नेपाल में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया। इसके अंतर्गत संगठन ने संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न शहरों और छोटे-छोटे गांवों में एक ही दिन में कुल 2,72,647 औषधीय पौधारोपण (तुलसी, नीम, गिलोय, आंवला, सदाबहार, हल्दी, हरसिंगार, एलोवेरा, अश्वगंधा, बब़ूल, करी पत्ता, नींबू, पुदीना, अर्जुन आदि) का एक रिकॉर्ड लक्ष्य प्राप्त किया।
एक ही दिन में यह सर्वाधिक औषधीय पौधे स्कूल, हॉस्पिटल, वृद्धाश्रम, सामाजिक भवन, अनाथ आश्रम, फैक्ट्री, सोसाइटी परिसर आदि में लगाए गए। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉक्टर मनीष विश्नोई ने स्वयं उपस्थित होकर नासिक में आयोजित 9-10 अगस्त 2023 की राष्ट्रीय बैठक ‘मंगलाचरण’ में इसकी घोषणा की तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड एवं राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड ने कहा यह संगठन की सामूहिक शक्ति का परिणाम है। त्रयोदश सत्र के घोषवाक्य -‘पर उपकार वचन मन काया’ को सार्थक करते हुए सभी आंचलिक, प्रादेशिक, जिला, स्थानीय, तहसील के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बहनों ने मिलकर सामूहिक प्रयास किया। विशेष रुप से संकल्प सिद्धा ग्राम विकास व राष्ट्रोदय समिति की प्रभारी भावना राठी, प्रदर्शक रेनू सारड़ा, सह प्रभारी-नीतू सोमानी, सुनीता रांदड, श्रद्धा राठी, मंजूषा राठी, प्रभा चांडक आदि के प्रयास सराहनीय थे तथा मध्यांचल की पदाधिकारी उपाध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, संयुक्त मंत्री अनीता जावदिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना गगरानी की विशेष सहभागिता।
संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजन में संचार सिद्धा तकनीकी ज्ञान समिति की राष्ट्रीय प्रभारी भाग्यश्री चांडक तथा उनकी टीम का अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ। बड़े प्रदेशों में सर्वाधिक पौधारोपण पूर्वी मध्य प्रदेश द्वारा 31684 हुआ तथा छोटे प्रदेशों में सर्वाधिक पौधारोपण मध्य उत्तरप्रदेश कानपुर द्वारा 15300 हुआ।
उक्त कार्यक्रम की सरकार, वन विभाग एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा भी अत्यधिक सराहना की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किरण लड्ढा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, स्वागत अध्यक्ष अरुणा लड्ढा, स्वागत मंत्री शैला कलंत्री, संरक्षक मंडल- मां रतनी देवी, लता लाहोटी, गीता मूंदड़ा, विमला साबू, सुशीला काबरा एवं संपूर्ण भारतवर्ष की नेपाल चैप्टर सहित 27 प्रदेशों की अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी उपस्थित थीं।