शरद गोपीदास बागड़ी
वास्तव में समाजसेवा का कोई दायरा नहीं होता, जहां भी पीढ़ित मानवता कराहती नजर आये वहीं से सेवा की यात्रा प्रारंभ हो जाती है। नागपुर निवासी शरद गोपीदास बागड़ी ऐसे ही समाजसेवी हैं, जिन्होंने बिना किसी जाति या धर्म भेद के जहां भी जरुरत पड़ी हर संभव सहायता की। यही कारण है कि उनका सम्मान किसी वर्ग विशेष तक सीमित होकर नहीं रहा।
नागपुर शहर में शरद-गोपीदास बागड़ी समाजसेवा के क्षेत्र में एक ऐसा सम्मानीय नाम है, जिनकी उपस्थिति के बिना शहर में आयोजित कोई भी कार्यक्रम अधूरा होता है। चाहे कोई सेवा संस्था हो, राजनीतिक पार्टी या फिर शासकीय विभाग यदि समाजहित में उनके द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जो उसमें सहयोगी व अतिथि के रूप में श्री बागड़ी को आमंत्रित करना सम्मानजनक माना जाता है।
कारण उनकी सेवा का वह दायरा है, जिसमें हर वर्ग, जाति, धर्म के लोग शामिल हैं। शरद गोपीदास बागड़ी ने कभी किसी प्रकार का भेद नहीं किया। यही कारण है कि वे हिंदुओं के लिये जितने सम्मानीय हैं, उतने ही जैन, मुस्लिम या अन्य धर्म को मानने वालों के लिये भी।
पैतृक रूप से मिली सेवा भावना
श्री शरद गोपीदास बागड़ी का जन्म 27 दिसम्बर 1956 को स्व. श्री गोपीदास व श्रीमती केशरदेवी बागड़ी के यहां बीकानेर में हुआ। बचपन से दादाजी स्व. श्री गोवर्धनदास बागड़ी का सान्निध्य मिला। दादाजी अत्यंत धार्मिक भावनाओं के थे, लेकिन उनकी धर्म के प्रति सोच दकियानूसिता से अलग हटकर ‘‘नर सेवा नारायण सेवा’’ वाली रही।
अतः मानवता की सेवा के बीज दादाजी ने ही बचपन में बो दिये। इसके बाद पिताजी श्री गोपालदासजी व माता श्रीमती केशरदेवी ने इन मानवीय भावनाओं को पल्लवित होने में सहयोग दिया। परिणाम सामने है, श्री बागड़ी ने मानवता की सेवा अपना संपूर्ण जीवन इस तरह समर्पित कर दिया कि वह मानवता की सेवा प्रभु सेवा ही बन गई।
व्यवसाय से भी सेवा
श्री शरद गोपीदास बागड़ी ने एम.कॉम., डीबीएम (आईएमसी, मुंबई) व आईसीडब्ल्यू तथा सीए किया है। करियर के तौर पर वर्ष 1983 से 2000 तक बिरला ग्रुप की कम्पनी मैसूर सीमेंट लि. व जयप्रकाश एसोसिएशन लि. के पूरे महाराष्ट्र्र के सी एंड एफ एजेंट रहे। वर्तमान में वे एक प्रतिष्ठित सीए व फोर्टफोलियो विशेषज्ञ के रूप में भी सेवा दे रहे हैं।
अपनी समाजसेवा की इस यात्रा में श्री बागड़ी अपनी इस विशेषज्ञता से शेयर मार्केट के क्षेत्र में निवेशकों को भी सतत मार्गदर्शन देते रहे हैं। उनके इस प्रयास ने निवेशकों में जागरुकता बढ़ाई और निवेश का क्षेत्र बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस योगदान के कारण श्री बागड़ी को ख्यात इन्वेस्टमेंट कम्पनी ‘‘मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटी लि.’’ के द्वारा ‘‘वेल्थ क्रिएटर ऑफ डिकेड’’ के सम्मान से नवाजा गया।
कई संस्थाओं को समर्पित सेवा
श्री बागड़ी नागपुर जेसीज, लियो क्लब नागपुर, माहेश्वरी युवक संघ, नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, नागपुर सीमेंट चेम्बर आदि कई संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहे हैं और अभी भी सक्रिय रूप से सेवा दे रहे हैं। श्री बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत, लॉयन्स क्लब नागपुर के सचिव, रोटरी क्लब नागपुर इलाईट के उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद पश्चिम के उपाध्यक्ष, जीवन सुरक्षा प्रकल्प में मार्गनिर्देशन, केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्र्रीय सलाहकार, व भाजपा सांस्कृतिक आघाडी के महामंत्री हैं तथा मी टू वी फाउंडेशन, विदर्भ सेवा समिति, विवेकानंद केंद्र, भाजपा व्यापारी आघाडी, लघु उद्योग भारती आदि कई संस्थाओं से सम्बद्ध हैं।
इसके साथ एक अच्छे लेखक, सलाहकार तथा मार्गदर्शक के रूप में भी उनकी सेवा यात्रा सदैव ही जारी रही है। गत दिनों मुख्य अतिथि के रूप में श्री बागड़ी के हाथों विभिन्न प्रोग्रामों में नगरसेविका सभापति निलिमा बावणै, वर्षा जयंत ठाकरे, यशोधरा बहु उद्देशीय संस्था, जेसीस विदर्भ सेवा आदि द्वारा भिन्न-भिन्न आयोजनों में करीब 270 साईकिलें वितरित की गई। इसी तरह करीब 300 से ज्यादा सिलाई मशीन से अलग-अलग स्थानों अंजुमन फलाऊन संस्था, न्यू मानकापुर, विदर्भ सेवा समिति जेसीई वायबरंट, कलमेश्वर आदि पर महिला सिलाई शिक्षण केंद्र खोले गये।
कई कार्यक्रमों की बने शान
श्री बागड़ी को सरकारी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित व पुरस्कृत किया जाता रहा है। हाल ही में अगस्त माह में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू नागपुर आए व श्री बागड़ी के साथ सामाजिक व राजनैतिक विषयों पर तीन घंटे चर्चा की। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु लक्ष्मी नगर जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शरद जी को मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट मुंबई पिछले कई वर्षों से हिंदी को राष्ट्रभाषा को दर्जा दिलाने का प्रयत्न कर रही है। अभी 3 अगस्त को मुंबई प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने का प्रस्ताव पास किया तथा श्री बागड़ी को विदर्भ का संयोजक बनाया। जैन वरिष्ठ नागरिक मंडल द्वारा श्री बागड़ी के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ जैन नागरिकों का सत्कार कर वरिष्ठ जैन नागरिक मंडल की स्थापना की।
अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक आघाडी व कलादलन फाउंडेशन द्वारा गीत गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि भाजपा शहर के महामंत्री संदीप जोशी, भोजराज डुंबे, किशोर पलानदुरकर व संपर्क मंत्री देवेंद्र दसतुरे थे। इस कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति समाज सेवक श्री बागड़ी थे। शरद जी को संदीप जोशी तथा भोजराज डुंबे द्वारा शाल, श्रीफल से सत्कार कर समाजसेवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अभी उन्हें भाजपा सांस्कृतिक आघाडी नागपुर महानगर का महामंत्री नियुक्त किया गया। गीत गायन स्पर्धा के विजेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में श्री बागडी व सौ. ऋतुजा गडकरी (केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी की पुत्रवधु) के हाथों पुरस्कार वितरित किये गये।
सेवा ने दिलाया सम्मान
- जीवन सुरक्षा प्रकल्प में योगदान के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा परसिस्टेंट सिस्टीम लि. में सत्कार।
- सामाजिक कार्यों के लिये रोटरी क्लब ईलाइट में महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर दिवाकर रावटे द्वारा सत्कार
- केंद्रीय मानवाधिकार परिषद नई दिल्ली द्वारा नागपुर डिस्ट्रक्ट कोर्ट के रिटायर्ड जज के हाथों ‘‘समाज भूषण’’ सम्मान।
- मराठी फिल्म ऐक्टर प्रकाश भागवत के हाथों समाज रत्न पुरस्कार।
- नेशनल लोक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में डिस्ट्रक्ट जज के साथ पेनल में शामिल थे। डिस्ट्रीक्ट कोर्ट की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
- लघु उद्योग भारती की तरफ से नागपुर में उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से करीब 1750 लघु उद्यमी, मुख्यमंत्री, भूतल मंत्री नितिन गडकरी, कलराज मिश्रा सहित सात केंद्रीय व राज्य मंत्री शामिल हुए। श्री बागडी को इस विशाल भव्य उद्यम सम्मेलन का संयोजक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
- जेरियेटीक सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि
- लायंस क्लब के डिस्ट्रीक्ट सरवीस वीक के संयोजक डिस्ट्रीक्ट गर्वनर के हाथों सम्मानित।
- महाराष्ट्र्र राज्य एथेलिट एसोसिएशन व बौद्धमार्गीय वर्गीय संस्था द्वारा आयोजित ‘‘सुराज्य दौड़ 2015’’ जिसका उद्घाटन केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के हाथों होना था, उसमें श्री बागडी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व भाजपा महामंत्री संदीप जोशी आमदार मिलिंद माने के हाथों सम्मानित।
- भारत विकास परिषद के प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक रहे। जिसमें हरियाणा के पूर्व राज्यपाल चीफ जस्टीस विष्णु कोगजे उपस्थित थे। सम्मेलन के अंत में श्री बागड़ी को भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सोलर इंडस्ट्रीज के श्री सत्यनारायण नुवाल के हाथों सम्मानित किया गया।
- सामाजिक उपलब्धियों के लिए पोलिस हेडक्वाटर में प्रोग्राम आयोजित कर शरद बागडी का सत्कार कर एसीपी के हाथों प्रशस्ती पत्र दिया गया।
- रोटरी क्लब ईलाइट के पदग्रहण व वार्षिक दो प्रोग्राम में असाधारण सामाजिक उपलब्धियों के लिए डिस्ट्रीक्ट गर्वनर के हाथों सम्मानित।
- श्री बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत द्वारा अति विशिष्ट सामाजिक उपलब्धियों व कार्य के लिए सम्मानित ।
- लक्ष्मी नगर पोलिस कैंप में 1300 महिला पुलिस प्रशिक्षणार्थियों को नागफेम जेसीस द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण व मोटिवेशन सेशन में मुख्य अतिथि रहे।