माहेश्वरी ऑफ़ द ईयर 2019
अपनी परम्परानुसार “श्री माहेश्वरी टाइम्स” समाज की उन विभूतियों को माहेश्वरी ऑफ़ द ईयर से सम्मानित करेगी, जिन्होंने किसी भी स्तर पर अपना विशिष्ट योगदान दिया है, साथ ही इस अवसर पर “श्री माहेश्वरी टाइम्स” में प्रकाशित होने वाली उनकी सफलता की कहानी समाज की नयी पीढ़ी को कुछ नया और कुछ हटकर करने की प्रेरणा भी देगी, जिस पर समाज व राष्ट्र गर्व कर सके।
यदि आप समाज की किसी भी ऐसी हस्ती को जानते हैं जिन्होंने किसी भी कार्य क्षेत्र में अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित किया है तो उनके नाम का प्रस्ताव संक्षिप्त जानकारी व संपर्क नंबर के साथ प्रेषित करें। अपना यह प्रस्ताव आप ईमेल द्वारा भी प्रेषित कर सकते हैं। चयन समिति ऐसी विभूतियों में से माहेश्वरी ऑफ़ द ईयर 2019 अवार्ड के लिये प्रत्याशियों का चयन करेगी। अतः इसमें निर्णायक के रूप में अधिकांश दारमदार होगा, समाज के उन प्रबुद्ध पाठकों का, जिनके मत हमें प्राप्त होंगे। डाक अथवा ईमेल में सबसे ऊपर माहेश्वरी ऑफ़ द ईयर 2019 लिखना न भूलें।
90 , विद्यानगर, टेढ़ी खजूर दरगाह के पीछे, सांवेर रोड, उज्जैन(म प्र)
दूरभाष: 0734-2526561, 2526761
मोबाइल: +91 94250 91161
ईमेल: smt4news@gmail.com
Subscribe us on YouTube