News

टैलेंट सर्च कॅरियर उत्सव का किया आयोजन

भीलवाड़ा. स्थानीय राजीव गांधी ऑडिटोरियम में स्पंदन 2020 कॅरियर उत्सव का आयोजन माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम, जिला माहेश्वरी सभा व श्रीनगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विद्यार्थी सुबह 9 बजे ठंड व धुंध में भी टैलेंट सर्च परीक्षा देने पहुंचे। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने पुरे आयोजन का निरिक्षण कर प्रतिक्रिया दी। संगम ग्रुप के एमडी रामपाल सोनी, एलेनकोटा से आए बृजेश माहेश्वरी, अनिल भंडारी तथा ख्यात लेखक चेतन भगत ने प्रेरक उदबोधन दिया। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया की टैलेंट सर्च परीक्षा में श्रेष्ट रहे। 100 विद्यार्थी को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रदीप लाठी, सुनील सोमानी, सत्कार ग्रुप, संगम ग्रुप, डी. सी. बी. बैंक, एसएन मोदानी, दीनदयाल मारु, देवेंद्र सोमानी, केदार जागेटिया, अतुल राठी, राजेंद्र भददा, निशा सोनी, ललित पोरवाल, माहेश्वरी देवपुरा, आलोक पलोड़, सोमेश काबरा, सुधा चांडक, बीसी सोमानी, एमडी बाहेती, मनोज चचानी, अभिनव गग्गड़, अभिषेक बाहेती व साक्षी आगाल का विशेष सहयोग रहा। समारोह का संचालन फोरम संरक्षक जेपी कोगटा व अजय गगरानी ने किया।

Give us a like on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times

2 Comments

Back to top button