News
बाल कलाकार वेदिका ने दी म्यूजिकल प्रस्तुति
स्थानीय नारायण विद्यालय की केजी की 5 वर्ष की बाल कलाकार छात्रा वेदिका-वेदांत बागडी ने साइंटिफिक सभागृह में एक म्यूजिकल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति में बहुत मोहक अंदाज़ में राजस्थान का परिचय दिया। पूरे सभागृह में इस बाल कलाकार का करतल ध्वनि से अभिवादन किया गया। अतिथि अनिल अहीरकर राष्ट्रवादी कांग्रेस नागपुर शहर अध्यक्ष, शैलजा दांदले(वाघ) सहायक संचालक सूचना जनसंपर्क विभाग महाराष्ट्र सरकार, बनवारीलाल मीणा (संपादक-जयपुर), डीएल शर्मा(राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्रमजीवी पत्रकार संघ), विशेष अतिथि शरद गोपीदास बागडी थे। प्रबंधक संपादक-शरद नागदेवे के हाथों वेदिका को पुरस्कृत किया गया। वेदिका भारती-शरद बागड़ी नागपुर की पौत्री, शारदा देवी-गोपाल नावंदर अमरावती की दोहित्री व यशश्री-वेदांत बागड़ी की पुत्री है।
Give us a like on Facebook