आरवी लोहिया को चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड
7 वर्ष की चाइल्ड आर्टिस्ट एवं मॉडल आरवी लोहिया को दिल्ली में ‘जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया। आरवी को यह सम्मान कला और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र मैं विशेष कार्य करने हेतु दिया गया है। यह अवार्ड 24 नवंबर को दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।
आरवी इंदौर के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बॉम्बे की कक्षा दूसरी की छात्रा है व उसने बहुत से टीवी एड और सामाजिक उत्थान हेतु शार्ट फिल्म्स की है और वह अनवरत थिएटर से भी जुड़ी हुई है। गौरतलब है की इससे पहले उसे 2017, 2018 और 2019 मैं भी इंडियन इनक्रेडिबल अवार्ड, एमपी एवं इंदौर की बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और मॉडल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दिल्ली अवार्ड समारोह में देश भर की कई नामी हस्तियां उपस्थित रही। आयोजन की प्रमुख को ऑर्डिनेटर डॉक्टर श्वेता माहेश्वरी ने बताया आरवी बचपन से ही कला और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है और अब उन्हें मुंबई से फिल्म और सीरियल के भी ऑफर आ रहे हैं। कला के साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल है, इंदौर की आरवी लोहिया की अविश्वसनीय बाल प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इस अवार्ड से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
Subscribe us on YouTube