नानीबाई का मामेरा का आयोजन
कसबे में आयोजित नानीबाई के मायरे में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। आसपास के सभी गाँवों से भी श्रद्धालु कथा सुनने को कोट (रायपुर) पहुंचे। इस दौरान 20 मिनट के लिए आई जोरदार बारिश में भी सभी श्रद्धालु भक्ति के रस में भाव विभोर होकर पांडाल में बैठे रहे। बरसात के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप चेचाणी व मंत्री अशोक इनानी एवं माहेश्वरी युवा संगठन के कार्यकर्ता व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करते नज़र आए।
कथा में नरेश चेचानी, अरुण चेचानी, रामवल्लभ चेचानी, अंकित चेचानी ने साधु एवं नरसिंह जी की भूमिका निभाकर इन दृश्यों को जीवंत रूप दिया। इस दौरान सिंगल उसे प्लास्टिक के प्रयोग को कम से कम करने एवं इस हेतु जागरुकता फैलाने के लिए ग्राम में कपडे के थैले बाटें गए।
सुबह सभी समाजजनों द्वारा संतश्री दिग्विजय रामजी महाराज के सानिध्य में 200 पौधे लगाकर अपने जन्मोत्सव पर एक पौधा प्रतिवर्ष लगाने एवं उसके पेड़ बनने तक देखभाल का संकल्प भी लिया गया।
Subscribe us on YouTube