News

फाल्गुनी बियाणी बनी मिसेस एक्ट्रेस

उज्जैन। प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई एवं माहेश्वरी मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू बियाणी की पुत्र वधु एवम् रोहित बियाणी की पत्नी फाल्गुनी बियाणी ने अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी क्लब, गांधीनगर में आयोजित मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में मिसेस एक्ट्रेस का ताज अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में पूरे देश में करीब 1500 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। विभिन्न राउंड्स में चले ऑडिशन के पश्चात देश के विभिन्न राज्यों से कुल 41 प्रतियोगियों का चयन फाइनल सपर्धा के लिए किया गया था। 17 फरवरी से 20 फरवरी तक 4 दिन चली इस स्पर्धा में विभिन्न राउंड के जरिए तय मापदंडों के आधार पर टॉप फाइनलिस्ट का चयन किया गया।

उल्लेखनीय है कि फाल्गुनी बियाणी ने एमफिल, एमकॉम, एम ए तक शिक्षा प्राप्त की है, और वर्तमान में ‘राष्ट्र सेविका समिति’, ‘नारी सशक्तिकरण संघ भारत’, ‘लायंस क्लब जागृति’ सचिव, एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन, ‘पश्चिमी माहेश्वरी महिला संगठन’ ‘उज्जैन जिला माहेश्वरी महिला मंडल’ आदि में भी कार्यरत हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button