News

शरद गोपीदासजी बागड़ी को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

नागपुर। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नीति आयोग व डिजीटल इंडिया से प्रमाणित, ‘युनाइटेड नेशन्स’ समर्थित इंटरनेशनल ह्युमिनीटी मिशन ऑर्गेनायजेशन’ व ‘नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन’ द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत- महाराष्ट्र -नागपुर के अनेकों अंतरराष्ट्रीय -राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक, चिंतक व समाज सुधारक शरद गोपीदासजी बागड़ी को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड ‘‘एशिया प्राईड अवार्ड- 2021’’ से प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो व सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया है।

बागड़ी को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उल्लेखनीय है कि श्री बागड़ी को उत्कृष्ट लेखन, चिंतन, विचारों व समाज सेवा के लिए 4 अंतरराष्ट्रीय, 28 राष्ट्रीय पुरस्कार, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सहित अनेक प्रदेशों के राज्यपालों आदि व 218 संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है।

अमेरिका के नासा मार्स मिशन 2026 मंगल ग्रह अभियान के तहत कुछ गणमान्य विभूतियों के साथ शरद गोपीदास बागड़ी का भी चयन मार्स मिशन 2026 मे किया गया है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button