News

महेश बैंक जल मंदिर का शुभारम्भ

भारतीय संस्कृति में सेवा कार्यों को बहुत महत्त्व दिया गया है और जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती है। ये विचार नगरपरिषद सभापति मंजू चेचानी ने ए पी महेश बैंक परिवार द्वारा संचालित जल मंदिर के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये। प्रबंधक राजेश जैन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि बैंक ने अल्पसमय में ही 70 करोड़ रूपए का व्यवसाय प्रदान किया है। शंकर सोनी, मुकेश चेचानी, श्रीलाल कोगटा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त प्रबंधक मदन खटोड़ ने किया। इस अवसर पर अंकुर सोमानी, गौरव कुमार, गौरव जैन, महावीर सोमानी, शुभ साबू आदि कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button