महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव का अधिवेशन
श्री महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का षष्टम वार्षिक अधिवेशन आगामी 15 मार्च को आयोजित होगा। यह निर्णय संस्था कार्यालय पर सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल सदस्यों की बैठक में लिया गया। सचिव नारायण मंडोवरा ने बताया कि गत दिवस सम्पन्न हुई बैठक में जैतसागर रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होने वाले अधिवेशन में शिक्षा के क्षेत्र व विशिष्ठ प्रतिभाओं को अलंकृत करने और भारतीय संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सदस्यों ने ऋण नीति व ऋण सुरक्षा निधि कोष बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श भी किया। बैठक का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर मंडोवरा ने किया। आभार उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता ने माना। कोषाध्यक्ष सोहन बाहेती, निदेशक सोनल मूंदड़ा, मीनाक्षी काबरा, विशेष आमंत्रित सदस्य रमेश कुमार माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।
Subscribe us on YouTube