News
पॉलिथिन के खिलाफ पीपुल फॉर एनीमल्स का अभियान
पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर में सिंगल यूज पॉलिथिन थैलियों के निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए बताया कि पर्यावरण को पलीता लगा रही पॉलिथिन की थैलियां पशु-पक्षियों व मानव के लिए जानलेवा होने के साथ-साथ प्रकृति की दुश्मन भी हैं।
प्रदेश में प्रतिदिन 450 व देशभर में लगभग 10 हजार गायें रोज सिंगल यूज प्लास्टिक खाकर अकाल मौत का शिकार हो रही हैं। इसलिए जरूरी है कि पॉलिथिन निर्माण पर समूचे देश में एक कानून हो व पॉलिथिन की थैलियों के निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई जाए। पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था के सदस्य व पदाधिकारियों द्वारा लोगों में पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने हेतु जनजागृति अभियान और तेज किया जाएगा।
Subscribe us on YouTube