News
रुचित बंग बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस
मूर्तिजापुर। महाराष्ट्र राज्य स्तरीय अबेकस स्पर्धा में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी संगीता-प्रमोद बंग के पौत्र एवं परेश और श्वेता के सुपुत्र रूचित बंग ने प्रथम स्थान अपने नाम कर ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ का खिताब प्राप्त किया।
जिस कोर्स के लिए कम से कम 5 वर्ष की आयु सुनिश्चित की गई है। वह कोर्स रूचित ने मात्र साढ़े चार साल की आयु में 2 माह में पूर्ण किया है।