
दिल्ली। यूके की आईएसओ प्रमाणित संस्था ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा देशभर से सामाजिक, शिक्षा, साहित्य, लेखन, खेलकूद, चिकित्सा आदि में अलग-अलग प्रदेश, शहरों में अति विशिष्ट कार्य करने वाली शीर्ष विभूतियों को सम्मानित किया जाता है।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि के.एस. नारायण ने जानकारी दी कि जनवरी से मार्च 2020 के तीन महीनों में विभूतियों का उनके द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों, उपलब्धियों के आधार पर चयन संचालन मंडल व जूरी द्वारा किया गया लेकिन कोरोना के कारण कार्यक्रम को ऑनलाइन 15 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया।
इसमें महाराष्ट्र के नागपुर से अनेकों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी शरद बागड़ी को उनके सामाजिक मुद्दों पर चिंतन, लेखन के लिए ‘राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न-2020′ से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
इसके अंतर्गत संस्था ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा श्री बागड़ी को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।