News

त्वचादान, अंगदान और स्वास्थ्य पर कवि सम्मेलन

इंदौर। संस्था आनंद गोष्ठी ने रोटरी क्लब बोरीवली ईस्ट, दिल्ली शाहदरा, कॉटन सिटी रायचूर एवं नेशनल बर्न्स सेंटर एवं देश की 200 से भी अधिक रोटरी एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वेबिनार का आयोजन किया।

इस मुहिम के मार्गदर्शक राजेश मोदी ने भूमिका प्रस्तुत कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उन्होंने सभी पेशेवर लेखकों एवं कवियों को संदेश दिया कि त्वचादान, नेत्र दान एवं अंगदान विषय पर भी न सिर्फ लिखा जा सकता है वरन ये आज की सामाजिक आवश्यकता भी है।

कवि सम्मलेन का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के आगामी अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा किया गया। कवि सम्मलेन में इंदौर के श्यामसुंदर पलौड़ एवं किशोरकुमार मिश्रा अतिथि रूप में शामिल हुए। आनंद गोष्ठी के संरक्षक गोविंद मालू ने कार्यक्रम को अपने काव्यात्मक वक्तव्य से नई ऊर्जा प्रदान की।

आनंद गोष्ठी और रोटरी द्वारा पहली बार त्वचादान, नेत्रदान और अंगदान पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने इससे पूर्व मुंबई से इंदौर कार रैली निकाली थी। अतिथि कवि पलोड़ के कविता पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

भारत के हर कोने से आए चुनिंदा रचनाकारों ने त्वचादान, नेत्रदान और अंगदान जैसे सामाजिक जागरुकता के विषय पर मर्मस्पर्शी, अद्भुत व संवेदनशील कविताएं पढ़कर समाज को नेक संदेश देकर सबके दिल को छू लिया।


Click here to download SMT app

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button