News
राजेश माहेश्वरी बने वीडी बैंक अध्यक्ष
उज्जैन। विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के पदाधिकारियों के चुनाव गत दिनों सम्पन्न हुए। इसमें अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी व पदाधिकारी सुनीता पलोड़ एवं बैंक के अन्य पदाधिकारियों का सम्मान माहेश्वरी समाज द्वारा किया गया।
उज्जैन जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश लड्डा, सचिव महेश चांडक, उज्जैन माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेश काकानी, सचिव भूपेंद्र जाजू, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओम प्रकाश काबरा, महेश पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, रूपनारायण झंवर, नवीन बाहेती, सत्यनारायण मूंदड़ा, संजय बजाज, सत्यनारायण खड़लोया आदि मौजूद थे। राजेश गिलड़ा द्वारा सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।