News

अमित जाजू सुपर 50 एडवोकेट में शामिल

भीलवाड़ा। ख्यात एडवोकेट अमित जाजू को एशियन लीगल बिजनेस मैग्जीन द्वारा नामित इंडिया के सुपर 50 एडवोकेट 2021 के लिए चयन कर सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्होंने अपने माता पिता सत्यनारायण जाजू एवं मधु जाजू (पूर्व सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा) को अपना प्रेरणास्रोत बताया।

श्री अमित जाजू ने मुंबई में वर्ष 2004 से बार काउंसलिंग ऑफ मुंबई के सक्रिय मेंबर होकर वकालत की प्रैक्टिस चालू की थी। मुंबई शबनम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया व 2004 को मुंबई गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की एवं वहीं पर वहां की प्रख्यात सॉलिसिटर फर्म के साथ जुड़कर प्रैक्टिस शुरू की एवं वर्तमान में एक इंटरनेशनल लॉ फर्म में पार्टनर भी हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button