
श्री माहेश्वरी टाईम्स अपने पाठकों के लिये हर शनिवार को लेकर आ रही हैं, एक मोटिवेशनल मैसेज जो उत्पन्न करेगा आपके जीवन में सकारात्मकता। इस कार्यक्रम “बात हम सबकी” के माध्यम से उदयपुर निवासी प्रेरक वक्ता डॉ श्रद्धा गट्टानी अपने अनोखे अंदाज़ में दे रही हैं अपना अनोखा प्रेरक सन्देश। एपिसोड 09 में वे दार्शनिक सुकरात के बारे में बात करेंगी।