News

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

औरंगाबाद। 20-20 स्टैंडअप कॉमेडी क्लब के द्वितीय वर्धापन दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में क्लब के सदस्यों ने कोरोना अंतर्गत लॉकडाउन के चलते मेडिकल, अन्नदान, प्रवास आदि सेवा भी दी है। कॉमेडी क्लब कोरोना वॉरिअर्स डॉ. लीना सोनी, डॉ. रोहित बंग, निलेश चितलांगी, भारती तोतला, रवि भट्टड, सचिन लाहोटी, स्वप्नील बाहेती व मनोज राठी आदि का माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष सी.एस. सोनी एवं औरंगाबाद ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष बजरंग नावंदर के हाथों सम्मान पत्र एवं कोरोना किट देकर सम्मान किया गया।

डॉ. सोनी ने इस अवसर पर कोरोना के बारे में जागरूकता एवं उपाय आदि विषय पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचलन संजय मंत्री ने किया।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button