Corona Warriors

कोरोना योद्धा- डॉ. वर्षा साबू

हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। डॉ. वर्षा साबू, स्त्री रोग विशेषज्ञ आयु 33 वर्ष सुपुत्री अशोक कुमार साबू, हावड़ा, पश्चिम बंगाल ने वैश्विक महामारी कोरोना के समय में डरे बिना अपनी चिकित्सा सेवाएं जारी रखी। इस कठिन घड़ी में उन्होंने ऑनलाइन कंसल्टेंसी और अपोलो अस्पताल, कोलकाता में अपनी सेवाएं दी।

इसके साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों को लॉकडाउन के दौरान मुफ्त मेडिकल सेवा टेलीफोन द्वारा भी प्रदान की। उन्होंने अपनी एक मरीज़ जो कि कोरोना पॉज़िटिव थीं, का सफल ऑपरेशन भी किया तथा एक अन्य मरीज़ जो कोरोना संदिग्ध थीं, डिलीवरी भी करवाई। इस प्रकार डॉ. वर्षा साबू ने कोरोना महामारी को और उससे जुड़े भय को अपने सेवा कर्म पर हावी नहीं होने दिया।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button