2019Maheshwari of the year

त्रिभुवन काबरा

समाज संगठन में वर्तमान में गुजरात प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे वडोदरा निवासी त्रिभुवन काबरा की पहचान विद्युत उपकरण निर्माण क्षेत्र के शीर्ष उद्यमी के रूप में है। देश-विदेश में अपने विश्वस्त उत्पादों से धूम मचा रहा उद्योग समूह ‘आरआर ग्रुप’ उनकी सोच का ही साकार रूप है। उनकी विशिष्ट पहचान एक ऐसे शीर्ष उद्यमी के रूप में भी है जो नव उद्यमियों को सफलता के सूत्र सिखाकर मार्गदर्शित भी करते हैं। श्री माहेश्वरी टाईम्स परिवार माहेश्वरी ऑफ द ईयर 2018 से आप का अभिनंदन करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है।

विश्वस्तरीय विद्युत उपकरणों आदि के क्षेत्र में धूम मचा रहा शीर्ष उद्योग आर.आर.कॉबेल भारतीय उद्योग जगत की शान माना जा रहा है। कारण यह है कि यह देश के ऐसे गिने-चुने उद्योगों में से एक है, जो देश की सीमाओं के बाहर भी अपनी विश्वसनीयता का ध्वज फहरा रहा है। इसका संचालन रामरत्न उद्योग समूह के अंतर्गत हो रहा है। वर्तमान में इस समूह में अनेक कम्पनी एवं यूनिटों का समावेश है, जैसे की MEW Electricals Limited, Ram Ratna Wires Limited, RR Kabel Limited, Ram Ratna Electricals Limited, Ram Ratna International, Ram Ratna Infrastructure, Kabel Buildcon आदि।

आज राम रत्ना समूह विश्व के 73 देशों में अपने उत्पाद निर्यात कर रहा है। आर.आर. काबेल का उत्पादन सिलवासा एवं वाघोड़िया वड़ोदरा (गुजरात) में होता है। इसका प्रधान कार्यालय मुंबई में है। कंपनी कोई भी उत्पादन प्रारंभ करने के पूर्व उस उत्पाद पर गहन अनुसंधान एवं विकास कार्य सक्रिय रूप से करती है, ताकि बिजली की बचत एवं कम लागत में उत्पादन हो सके।

साथ ही जान-माल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस तरह यह राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस उद्योग का नेतृत्व संभाल रहे हैं वडोदरा निवासी त्रिभुवन काबरा। उनकी महत्वााकांक्षा व दूरदर्शिता ने आज इस उद्यम को इस मुकान पर पहुंचाया है।

मितव्ययता व सादगी बचपन से रही आदर्श:

राम रत्ना समूह के प्रबन्ध निर्देशक त्रिभुवन प्रसाद काबरा का जन्म 7 अगस्त 1954 को ननिहाल विराट नगर नेपाल में हुआ। बचपन का ज्यादातर समय ननिहाल में बीता। कक्षा ३ तक की पढ़ाई विराट नगर नेपाल में ही हुई। आप नानीजी के अति प्यारे थे। सन् 1963 में कक्षा 4 एवं 5 की पढ़ाई इंदौर के माहेश्वरी विद्यालय से की।

यह उनका मितव्ययिता का स्वभाव ही था कि स्कूल में पुरानी किताबे लेकर पढ़ते थे और आगे पुनः किसी को पढ़ने के लिये दे देते थे। परिवार के आदर्श माहौल से संस्कार स्वतः ही पैतृक रूप से प्राप्त होते ही रहे। कक्षा ६ से मुम्बई के घाटकोपर हिन्दी हाई स्कूल में पढ़ाई की। त्रिभुवन काबरा जी ने मुम्बई से ही स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात् 1972 से परिवार के ट्रेडिंग व्यापार से जुड़ गये।

ऐसे चला सफलता का कारवां:

त्रिभुवन काबरा ने पढ़ाई के साथ 17.5 वर्ष की आयु में मुंबई में अपने पारिवारिक ट्रेडिंग व्यवसाय को संभाला। पिताजी ने इन्हें बड़ौदा स्थित कॉपर वायर मैन्युफक्चिंरग कंपनी को सँभालने का जिम्मा सौंपा, जो कि लगातार 8 वर्षों से मुनाफा नहीं प्राप्त कर पा रही थी। इन्होंने अपनी कार्यकुशलता से केवल 1 ही वर्ष में इस कंपनी को मुनाफा देने वाली कंपनी में परिवर्तित कर दिखाया। श्री काबरा ने सन् 1994 में राम रत्ना वायर्स लि. के नाम से उत्तम गुणवत्ता युक्त वाइन्डिंग वायर्स का उत्पादन प्रारंभ किया।

वर्तमान में यह कंपनी भारत में बड़ी मात्रा में कॉपर आधारित उत्पादन में विशिष्ट स्थान रखती है। सन् 1998 में आर.आर. काबेल लि. के नाम से एक महत्वाकांक्षी प्रकल्प स्थापित किया। यह अंतराष्ट्रीय स्तर के उत्पादन के लिए आयातित आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों तथा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इस आधार पर आरआर काबेल भारत की सर्वश्रेष्ठ एवं विश्वसनीय कंपनी है।

इसके पश्चात फैन,स्वीच, प्रेस, गिझर, लायटिंग सॉकेट आदि बिजली के उपकरणों का उत्पादन प्रारंभ किया, जो वर्तमान में 20 हजार काउंटर के साथ संपूर्ण विश्व में वटवृक्ष की भांति फैला हुआ है।

मल्टीलेवल कार पार्किंग की सौगात:

महानगर में कार पार्किंग की बढ़ती समस्या को मद्देनजर रखते हुए समूह ने राम रत्ना इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के नाम से ‘‘स्वचलित मल्टी लेवल कार पार्किंग संकल्पना’’ लाकर शहरी परिदृश्य बदलने के कार्य की शुरूआत की है। इसके अतिरिक्त कम्पनी एक्सिलेटर एवं एलिवेटर पार्किंग का कार्य भी करती है।

कंपनी ने दिल्ली एअरपोर्ट के सामने लिफ्ट पार्किंग बनाया है, जहां १२०० गाड़िया पार्क हो सकती हैं। मुंबई में कई जगह कार पार्किंग सिस्टम का निर्माण किया है। इसके अतिरिक्त कोलकाता, गोहाटी, जयपुर, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, सिकन्दराबाद, कोयम्बटूर, मदुरै, जोधपुर, कानपुर, इलाहाबाद, अहमदाबाद, इन्दौर आदि कई शहरों में भी कंपनी ने कार पार्किंग सिस्टम बनाया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा की भी सौगात:

श्री काबरा ने न सिर्फ उद्योग जगत का ही आधुनिक तकनीकों से कायाकल्प किया है, अपितु शिक्षा जगत को भी वह सौगात दी है, जिस पर देश गर्व कर सकता है। मुंबई के उपनगर भायंदर के सन्निकट भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु राम रत्ना विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाया। राम रात्ना विद्या मंदिर को महाराष्ट्र में ‘‘No. 1 Boys Residential School in the Education World India School Rankings 2013’’ का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।

शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन एवं आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए इसी प्रांगण में राम रत्ना इंटरनेशनल डे स्कूल प्रारंभ किया, जिसे कैंब्रिज द्वारा मान्यता प्राप्त है। अपने पैतृक शहर शाहपुरा (राजस्थान) में स्व. सेठ श्री जगन्नाथ काबरा के नाम से माध्यमिक विद्यालय का निर्माण करवाकर, इसे राजस्थान सरकार को सौंप दिया। शिक्षा क्षेत्र में इस उदार-भाव सेवा के लिए राजस्थान सरकार ने आपको ‘भामाशाह’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मानवता की सेवा में समर्पित:

वनबन्धु परिषद द्वारा दूरदराज एवं वनवासी क्षेत्र में लगभग 78 हजार एकल विद्यालय चलाऐ जा रहे हैं। इसमें आपके परिवार का तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग रहता है। साथ ही समूह ने वनवासी क्षेत्र में 75 वनवासी बच्चों को शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाने हेतु गोद लिया है। वनवासी को साक्षर करना वर्तमान में देश का सर्वाधिक आवश्यक कार्य है। इसके अतिरिक्त अनेक जरूरतमंद लोग शिक्षा एवं इलाज हेतु ट्रस्ट के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं।

राम रत्ना समूह शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक एवं जन हितार्थ विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य में संलग्न है। वडोदरा में आई ट्राइडेंट भवन परिसर में वीर सावरकरजी की प्रतिमा के पास लाइटिंग डेकोरेशन आर.आर. काबेल द्वारा किया गया है और इसका रखरखाव भी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। प्रतिवर्ष वाघेडिया में 5-6 मई को बड़े पैमाने पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं।

इसे एकत्रित कर किसी अस्पताल में दान दिया जाता है। इस कैंप में संपूर्ण शरीर की जांच की जाती है। समाज के उद्यमियों की बिजनेस कॉन्फरेंस बिजकॉन का भी उनका उद्योग आरआर कॉबेल लंबे समय से प्रायोजक रहकर सहयोग प्रदान कर रहा है।

समाज की भी सेवा सतत सेवा:

अपनी तमात व्यवस्तताओं के बावजूद श्री त्रिभुवन काबरा माहेश्वरी समाज को भी विभिन्न समाज संगठनों के माध्यम से सतत रूप से अपनी सेवा दे रहे हैं। चाहे वे पद पर रहे या नहीं लेकिन समाज के प्रति उनके समर्पण व सहयोग में कोई परिवर्तन नहीं आया। वर्तमान में श्री काबरा 23 अप्रैल 2017 से गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रहे हैं।

इसमें उनका लक्ष्य समाजजनों के स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा तथा विधवा संरक्षण के लिए ऐसी योजना बनाना है, जिससे समाज के हर वर्ग को विकास के पंख लग सकें। वैसे व्यक्तिगत रूप से श्री काबरा के द्वार समाज के नई सोच रखने वाले हर युवा के लिए खुले हैं। वे उनके उद्योग की स्थापना से लेकर उसे आगे बढ़ाने तक संपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करने में पीछे नहीं रहते।


Like us on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button