News
इंडिया बुक में सीए उमेश झंवर का नाम दर्ज
उदयपुर। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में देश में सबसे कम आयु के सीए के रूप में उमेश झंवर का नाम दर्ज हुआ है। उल्लेखनीय है कि उमेश झँवर आत्मज मुकेश कुमार-गायत्री देवी (उदयपुर-राजस्थान) ने प्रथम प्रयास में 18 वर्ष, 7 माह, 7 दिन की आयु में सीए की परीक्षा गत 13 अगस्त 2019 को उत्तीर्ण की।