2018Maheshwari of the year

विष्णुकांत भूतड़ा

दवा उद्योग वैसे ही एक चुनौती पूर्ण उद्योग है और ऐसी चुनौतियों में भी यदि कोई ‘‘बेस्ट’’ होने का सम्मान प्राप्त करे तो यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। ऐसे ही दवा उद्योग के बेस्ट उद्यमी रायचुर के विष्णुकांत भूतड़ा को श्री माहेश्वरी टाईम्स कर रही है, ‘‘माहेश्वरी ऑफ द ईयर-2017″ से सम्मानित।

देश के उद्योग जगत में रायचुर निवासी विष्णुकांत भूतड़ा एक ऐसा प्रतिष्ठित नाम है, जिन पर सम्पूर्ण दवा उद्योग गर्व करता है। श्री भूतड़ा एक ऐसे दवा निर्माण क्षेत्र के उद्यमी हैं, जिनके उद्योग ने वर्ष 1995 से अभी तक कई बार ‘‘बेस्ट इंटरप्रेन्यौर’’ का सम्मान प्राप्त किया। इतना ही नहीं उनके उत्पादक अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण अन्य देशों में भी अत्यंत लोकप्रिय है।

उनकी इसी लोकप्रियता ने उन्हें ‘‘एक्सीलेंस इन एक्सपोर्ट्स’’ अवार्ड से भी सम्मानित करवाया। जब भी उद्यमियों के विदेश में प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठा तो वहां पर भी उद्योग मंत्रालय की पहली पसंद श्री भूतड़ा ही रहे। यही कारण है कि उद्योग जगत की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए श्री भूतड़ा हमेशा ही सेलिब्रिटी रहे हैं। ‘‘आऊटलुक बिजनेस इंडिया 2017’’ द्वारा तो श्री भूतड़ा को गत दिनों ‘‘पॉवर ऑफ फर्स्ट’’ अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।


शिक्षा ने दिखाई राह

श्री विष्णुकांत भूतड़ा का जन्म 25 सितम्बर 1962 को जामखंडी, जिला बिजापुर (कर्नाटक) में स्व. श्री चतुर्भुज भूतड़ा के यहां हुआ। उन्होंने वर्ष 1986 में व्ही.एल. कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायचुर के द्वारा गुलबर्गा युनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ फार्मेसी की उपाधि प्राप्त की।

उनके लिये उच्च पदों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध थे लेकिन श्री भूतड़ा ने माहेश्वरी परम्परा के अनुसार स्व उद्योग प्रारंभ करने का संकल्प ले लिया। इसी संकल्प से वर्ष 1987 में दवा उद्योग ‘‘शिल्पा मेडिकेयर लि.’’ की शुरुआत हुई। शुरुआत तो अत्यंत छोटे स्वरूप में हुई, लेकिन फिर उनका यह छोटा सा उद्योग वृहद रूप लेता ही चला गया।


हासिल किया प्रतिष्ठित स्थान

प्रारंभ से ही श्री भूतड़ा ‘‘शिल्पा मेडिकेयर लि.’’ को मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में संभाल रहे हैं। इसे उनका समर्पित प्रयास ही कहा जाना चाहिये कि वर्तमान में उनकी कंपनी बड़े पैमाने पर अपने उत्पादों का निर्यात कर अच्छा लाभ कमाने वाली कंपनी में शामिल है।

यह बीएसई तथा एनएसई दोनों में सूचीबद्ध होकर दवा उद्योग के निवेशकों की खास पसंद बन चुकी है। इसके साथ ही आईसीई स्पॉ, अठली तथा एसएमएल के संयुक्त उद्यम ‘‘रायकेम मेडिकेयर प्रा.लि.’’ के श्री भूतड़ा डायरेक्टर भी हैं। सेवा संस्था शिल्पा फाउंडेशन को अध्यक्ष रूप में भी अपनी सेवा दे रहे हैं।


‘‘बेस्ट व एक्सीलेंस’’ का सम्मान

श्री भूतड़ा को वर्ष 1995 में प्रथम ‘‘बेस्ट इंटरप्रेन्यौर’’ राष्ट्र्रीय अवार्ड से तत्कालीन राष्ट्र्रपति श्री शंकरदयाल शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। इसके बाद वर्ष 1994-95 तथा 1995-96 में कर्नाटक राज्य शासन द्वारा उन्हें ‘‘बेस्ट इंटरप्रेन्यौर’’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। विश्वैश्वरैया इंडस्ट्रीयल ट्रेड सेंटर बैंगलोर द्वारा वर्ष 1995 से सतत रूप से प्रतिवर्ष ‘‘एक्सीलेंस इन एक्सपोर्ट’’ अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है।

संस्था एफकेसीसीआई बैंगलोर द्वारा भी वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है। वर्ष 1996 में भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा उनका चयन रूस जाने वाले ‘‘ट्रेड डेलिगेशन’’ के लिये किया गया था।

वर्ष 2012 में राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा ड्रग एंड फार्मास्युटिकल सेक्टर में उन्हें ‘‘नेशनल इनर्जी कन्जर्वेशन अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इंडिया फार्मा अवार्ड 20015 के मुंबई में हुए आयोजन में उनकी कंपनी शिल्पा मेडिकेयर के यूबीएम एस एक्सिलेंस इन आर एंड डी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बिजनेस मैंग्जीन ‘‘ बिजनेस वर्ल्ड-2 अप्रैल 2016 द्वारा मध्यम आकार की कम्पनियों के अंतर्गत श्री भूतड़ा को ‘‘इंडियाज मोस्ट वेल्युएबल सीईओ’’ में 35वीं रैंक प्रदान की। फार्मास्युटिकल पेटेण्ट के लिये वर्ष 2015-16 में उन्हें ‘‘पेटेण्ट अवार्ड’’ से भी सम्मानित किया गया।

टीवी चैनल ‘‘सीएनबीसी टीवी 18’’ पर उनके साक्षात्कार का प्रकाशन भी हो चुका है। सीएनबीसी टीवी-18 द्वारा ‘‘इमर्जिंग इंडिया अवार्ड्स लंदन 2008 में उन्हें ‘‘फस्र्ट रनरअप के अवार्ड से सम्मानित किया गया।


समाज सेवा में भी समर्पित

अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद श्री भूतड़ा समाजसेवा में भी अपना पूर्ण सक्रियता व समर्पित भाव से योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा को ‘‘इंंडस्ट्रीयल एंड प्रोफेशनल सेल’’ के संयोजक के रूप में सेवा दे रहे हैं। श्री भूतड़ा वर्ष 1998 से 2002 तक ‘‘कर्नाटक-गोवा प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन’’ को सचिव के रूप में सेवा दे चुके हैं।

इसके साथ ही अ.भा. माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट व मुुक्तिधाम रायचुर के ट्रस्टी तथा लोहार्गल प्रोजेक्ट (राजस्थान) तथा राधाबाई चतुर्भुज भूतड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी एवं बंसीलाल राठी बॉयज होस्टल पुणे के फाउंडर डोनर हैं। इसके साथ ही ‘‘कर्नाटक प्रांतीय माहेश्वरी महासभा ट्रस्ट (कर्नाटक)’’ के भी ट्रस्टी है।

अपनी सेवा संस्था ‘‘शिल्पा फाउंडेशन’’ के माध्यम से विभिन्न विकास व समाजसेवी गतिविधियों में समर्पित भाव से अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए उनका परिवार भी इन सेवा कार्यों में उनका सहभागी है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button