News

पश्चिमी म.प्र. प्रादेशिक सभा भवन का भूमिपूजन

पश्चिमी म.प्र. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा माहेश्वरी समाज का देश में प्रथम ऐसा प्रादेशिक संगठन होगा, जिसका अपना मुख्यालय होगा। प्रदेश संगठन ने मुख्यालय भवन निर्माण के भूमिपूजन के साथ अपनी इस योजना को कार्यरूप देना प्रारम्भ कर दिया।

घाटाबिल्लौद में होगा निर्माण, रहेगा देश का प्रथम प्रादेशिक मुख्यालय

आपके संकल्प समाज के हित एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिन पर आप अपना फोकस रखे। आज समय की यही मांग है कि हम समाज की आवश्यकता अनुसार योजना बनाएं और उन्हें समाजहित को देखते हुए पूर्ण करें। उक्त विचार पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा 26 जनवरी 2020 को घटबिल्लोद में आयोजित प्रथम कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल मीटिंग व “प्रादेशिक मुख्यालय” के निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं “प्रादेशिक कार्यालय” के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्यामसुंदर सोनी, सभापति अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने व्यक्त किए।

प्रादेशिक माहेश्वरी सभा
भूमिपूजन करते अतिथिगण

प्रदेश सभा लिख रही इतिहास:

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार काल्या राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रादेशिक सभा ने इतिहास लिख दिया। भारतवर्ष में पहला प्रदेश होने का गौरव हासिल कर लिया, जिसका स्वयं का मुख्यालय होगा एवं भव्य इमारत हेतु भूमिपूजन भी करवा दिया। सभा के माध्यम से युवा एवं महिला संगठन के साथ मिलकर सेमिनार व कार्यशालाओं के आयोजन हों, जिससे नए युवा समाज से जुड़ें एवं संगठनों कि उपयोगिता को जानें। विशिष्ट अतिथि माधव मारु विधायक मनासा(नीमच) विधानसभा ने भी अपने ओजस्वी विचार रखे। इस अवसर पर प्रादेशिक सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश भरनी द्वारा अध्यक्षीय विचार रखे गए। मानद मंत्री अजय झंवर द्वारा संगठन की बात एवं संकल्प बिंदुओं को रखा गया।

भराणी परिवार ने दी भूमि

उल्लेखनीय है कि प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश भराणी एवं उनके परिवार द्वारा प्रादेशिक मुख्यालय के निर्माण हेतु 2500 वर्गफीट की भूमि प्रदान की गई। साथ ही उनके द्वारा प्रादेशिक मुख्यालय को चलाने के लिए निर्माण होने तक 1000 वर्गफीट का निर्मित कार्यालय भी उपलब्ध करवाया है। इसके लिए भराणी परिवार के ओमप्रकाश भराणी एवं सुरेश भराणी का श्यामसुंदर सोनी, राजकुमार काल्या, माधव मारु द्वारा सम्मान किया गया।

प्रादेशिक माहेश्वरी सभा
प्रादेशिक मुख्यालय

ये थे उपस्थित:

इस अवसर पर प्रकाश बाहेती, अशोक ईनानी, राजेंद्र ईनानी, अशोक डागा, ईश्वर बाहेती, ओमप्रकाश पलोड़, सुरेश लड्ढा, ओमप्रकाश तोतला, रामप्रसाद गगरानी, राहुल मानधन्या, भरत तोतला, पुष्प माहेश्वरी, गोविन्द मोहता, बाबूलाल डागा, कैलाश आगार, ओमप्रकाश बियाणी, प्रेमनारायण मालपानी, अजय सोडानी, रामचंद्र डारिया, गिरधर सारडा, संपत मोदानी, बालकिशन काबरा, रविकांत परवाल, सुरेश लड्ढा, रमेश मूंदड़ा, महेशचंद्र सोमानी, सुरेश हेड़ा, मुकेश असावा, रामस्वरूप मूंदड़ा, राजेश मूंगड़, विजय लड्ढा, शैलेन्द्र भैया, गिरधर मानधन्या, कैलाश जाजू, पुष्पेंद्र काकानी, सुभाष असावा, पवन लड्ढा, ओमप्रकाश पसारी, नरेश माहेश्वरी, सी पी हेड़ा, प्रकाशचंद्र सोडानी, बसंतीलाल भंडारी, नीलेश भूतड़ा, अशोक सोमानी, द्वारका मंत्री कैलाश डागा, राजेश धूत, मुरलीधर मानधन्या, सुरेश राठी, महेंद्र दुरग, सतीश बाहेती, सुनील डांगरा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन मौजूद थे।

Give us a like on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button