News

मूंदड़ा बानी छत्तीसगढ़ माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संघठन के अष्टम सत्र की चयन प्रक्रिया गत 19 दिसंबर को रायपुर में सम्पन्न हुई। इसमें अमिता मूंदड़ा सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुई। अमिता मूंदड़ा माहेश्वरी महिला मंडल राजनांदगांव की अध्यक्ष, अभा माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री रहते हुए विगत कई वर्षो से सामाजिक सेवाएं दे रही है। श्रीमती मूंदड़ा अभा माहेश्वरी समाज के अर्थमंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी, कमल साल्वेंट के संस्थापक पूर्व अर्थमंत्री दामोदरदास मूंदड़ा की बहू एवं युवा उद्योगपति व समाजसेवी राजनांदगांव जिलाध्यक्ष सुनील मूंदड़ा की धर्मपत्नी है। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शैला कलंत्री (येवला) व अधिकारी के रूप में गीता दागा (राजनांदगांव) उपस्थित थीं।

माहेश्वरी महिला मंडल
मूंदड़ा बानी छत्तीसगढ़ माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष
http://srimaheshwaritimes.com/%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%81-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Give us a like on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button