News
माहेश्वरी सभा का कैलेंडर विमोचित
स्थानीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रकाशित कैलेंडर 2020 का विमोचन गत 22 दिसंबर को माहेश्वरी भवन में मुख्य अतिथि गोपीलाल लड्ढा द्वारा किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष निर्मलकुमार तापड़िया, माहेश्वरी महिला मंडल की कोषाध्यक्ष शोभा भूतड़ा, माहेश्वरी युवा मंच के सचिव अंकित लोहिया, माहेश्वरी फाउंडेशन के चेयरमैन राजगोपाल भूतड़ा एवं विज्ञापनदाता विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सभा के कार्यसमिति सदस्य तथा राजकीय अवकाशों का सचित्र समावेश किया गया है। यह कैलेंडर कर्नाटक गोवा प्रदेश में सभी माहेश्वरी परिवारों को वितरित किया जाता है।
Give us a like on Facebook